देश दुनिया

त्रिपुरा में BSF के 12 और जवान कोरोना पॉजिटिव, अब तक 54 सैनिक संक्रमित | 12 more BSF personnel have tested corona positive for in Tripura. Total 54 soldiers so far infected | nation – News in Hindi

त्रिपुरा में BSF के 12 और जवान कोरोना पॉजिटिव, अब तक 54 सैनिक संक्रमित

त्रिपुरा में बीएसएफ के 12 जवान कोरोना पॉजिटिव (प्रतीकात्मक फोटो)

त्रिपुरा (Tripura) में रविवार को बीएसएफ के 12 जवान कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद बीएसएफ में कोरोना पॉजिटिव संख्या 54 हो गई है.

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं. कोविड-19 महामारी की चपेट में स्वास्थ्यकर्मियों के साथ-साथ अब सुरक्षाबलों के जवान भी आ रहे हैं. त्रिपुरा में रविवार को बीएसएफ के 12 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. अब तक बीएसएफ में कुल 54 कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. जिसमें 14 मामले अकेले त्रिपुरा में हैं. जबकि BSF के दो जवानों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

इससे पहले शनिवार को राज्य में सीमा सुरक्षा बल (BSF) इकाई के दो जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब (CM Biplab Kumar Deb) ने इसकी जानकारी दी थी.

वहीं, दिल्ली में बीएसएफ की 126 बटालियन के 25 जवान कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए थे. 126 बटालियन से अब तक कुल 31 जवान कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वहीं अब तक बीएसएफ के 54 जवानों में कोरोना संक्रमण पाया जा चुका है. इस बटालियन में कुल 94 जवान हैं. जवानों में से 9 जवानों की रिपोर्ट शनिवार को आई थी, जिसमें से 6 कोरोना पॉजिटिव थे, जबकि तीन की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 3, 2020, 11:32 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button