जयपुर: कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाने आई इंडियन एयरफोर्स, आसमान से बरसाए फूल|covid-19 indian airforce thanks corona warriors in jaipur madhya pradesh nodtg | jaipur – News in Hindi
जयपुर में कोरोना वॉरियर्स पर बरसाए हेलीकॉप्टर से फूल (फाइल फोटो)
इस दौरान चिकित्सकों (Doctors) ने भी अस्पताल के बाहर आकर सेना का आभार जताया और कहा कि हम दोगुने जोश से काम करेंगे.
यहां यहां हुई पुष्प वर्षा
वायुसेना के हेलीकाप्टर से सबसे पहले प्रतापनगर में स्थित आरयूएचएस पर फुल बरसाए गए. इस दौरान आरयूएचएस के डॉक्टर्स, मेडिकल स्टॉफ और अन्य लोगों ने बाहर मुख्य द्वार पर आकर भारत की शान कहे जाने वाले ध्वज तिरंगे को लहराया और देशभक्ति के नारे भी जमकर लगाए. इसके बाद यहां से वायुसेना का 1 हेलीकॉप्टर और 3 फाइटर प्लेन एसएमएस अस्पताल की और आए और एसएमएस अस्पताल पर भी ढेर सारी फूल बरसाए. इस दौरान यहां भी देशभक्ति के नारे चिकित्सकों और अन्य लोगों ने लगाए.
संक्रमितों के कुल मामले बढ़कर 40,000 के करीब पहुंचेउल्लेखनीय है कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के कारण संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर शनिवार को 40,000 के करीब पहुंच गई. हालांकि संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हुए लोगों की संख्या भी 10,000 से अधिक हो गई है. इस बीच, सरकार ने आर्थिक गतिविधियां बहाल करने के प्रयास तेज कर दिए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कृषि क्षेत्र में सुधार के रास्तों पर शीर्ष मंत्रियों और सरकारी अधिकारियों से चर्चा की. इसमें खास तौर पर कृषि विपणन, संस्थागत ऋण तक किसानों की पहुंच को सुगम बनाने और कृषि क्षेत्र को कानूनी उपायों के माध्यम से विभिन्न पाबंदियों से मुक्त करने पर जोर दिया गया.
ये भी पढ़ें: राजस्थान में अब घर बैठे मिलेगी इलाज की सुविधा, सोमवार को होगा पॉर्टल लॉन्च, जानें इसके फायदे…
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए जयपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 3, 2020, 10:55 PM IST