बीएसपी कर्मचारियों के आश्रित मेधावी बच्चों को मान्यता प्रदान करने आवेदन आमंत्रित, Applications invited for recognition of meritorious children dependent of BSP employees

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत् कर्मचारियों के आश्रित मेधावी बच्चों को मान्यता प्रदान करने हेतु कक्षा आठवीं, दसवीं और बारहवीं के लिए शैक्षणिक सत्र 2019-20 और 2020-21 में आवेदन आमंत्रित किया जा रहा हैं। बीएसपी द्वारा अनुमोदित योजना के अनुसार, बीएसपी और गैर-बीएसपी विद्यालयों में अध्ययनरत कर्मचारियों के आश्रित बच्चे आवेदन कर सकते हैं। यह योजना उन कर्मचारियों के प्रत्यक्ष आश्रितों के लिए आमंत्रित की गयी है जो वर्तमान में सेवा में हैं आवेदन की तिथि पर। बीएसपी के शिक्षा विभाग द्वारा टैलेंट की पहचान के लिए आयोजित किए गए विभिन्न कक्षाओं और टेस्ट फॉर रिकग्निजिंग टैलेंट (टीआरटी-आठवीं) में प्राप्त प्रतिशत के आधार पर यह मान्यता मेधावी आश्रित बच्चों को दी जाएगी। 07 अगस्त, 2021 को टैलेंट की पहचान के लिए टेस्ट (टीआरटी-आठवीं) आयोजित किया जाएगा।
आवेदन संबंधित कार्मिक अधिकारी द्वारा विधिवत निर्धारित प्रोफार्मा परिपत्र, प्रोफार्मा और विवरण बीएसपी इंट्रानेट पर उपलब्ध में प्रमाणित किया जाना है। यह आवेदन पत्र विभिन्न श्रेणियों के लिए 30 जुलाई, 2021 या 14 अगस्त, 2021 को बीएसपी के सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-10 को अंकसूची की सत्यापित छायाप्रति के साथ भेजा जाना चाहिए।