देश दुनिया

उमर अब्दुल्ला का तंज, विदेश में हैं तो सरकार फ्री में लाएगी, राज्य में फंसे प्रवासी मजदूर हैं तो किराया देना होगा | | nation – News in Hindi

उमर अब्दुल्ला का तंज, 'विदेश में हैं तो सरकार फ्री में लाएगी, राज्य में फंसे प्रवासी मजदूर हैं तो किराया देना होगा'

उमर अब्‍दुल्‍ला ने कसा सरकार पर तंज.

रेलवे की ओर से प्रवासी मजदूरों (Migrant workers) को घर भेजने के एवज में किराया वसूलने पर जम्‍मू-कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला (Omar abdullah) ने सरकार पर तंज कसा है.

नई दिल्‍ली. देश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) को देखते हुए 4 मई से तीसरे चरण में लॉकडाउन (Lockdown) लागू होने जा रहा है. इस बीच गृह मंत्रालय और रेलवे (Indian Railways) ने लॉकडाउन के दौरान फंसे प्रवासी मजदूरों, छात्रों, पर्यटकों और अन्‍य लोगों को स्‍पेशल ट्रेनों (Shramik Special trains) से भेजने की अनुमति दे दी है. हालांकि रेलवे की ओर से इसका किराया राज्‍य सरकारों से वसूलने का मामला तूल पकड़ रहा है. जम्‍मू-कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला (Omar abdullah) ने इस फैसले को लेकर सरकार पर तंज कसा है.

उमर अब्‍दुल्‍ला ने ट्वीट करके कहा, ‘अगर आप कोविड 19 संकट के दौरान किसी दूसरे देश में फंसे हैं तो यह सरकार आपको विमान के जरिये फ्री में लेकर आएगी, लेकिन अगर आप एक प्रवासी मजदूर हैं और दूसरे राज्‍य में फंसे हैं तो आपको पूरा खर्च उठाना होगा (सोशल डिस्‍टेंसिंग के शुल्‍क के साथ). उन्‍होंने सवाल किया कि पीएम केयर्स फंड कहां गया.’

बता दें कि भारतीय रेलवे ने अपने विभिन्न जोन के लिए दिशा-निर्देश जारी कर कहा है कि फंसे हुए लोगों को ले जाने के लिए क्षमता की 90 प्रतिशत मांग होने पर ही विशेष श्रमिक ट्रेन चलाई जानी चाहिए. रेलवे ने कहा कि स्थानीय राज्य सरकार प्राधिकार टिकट का किराया एकत्र कर और पूरी राशि रेलवे को देकर यात्रा टिकट यात्रियों को सौंपेंगे. इसने यह भी कहा कि संबंधित राज्य संबंधित स्टेशन पर पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराएंगे जिससे कि यह सुनिश्चित हो सके कि केवल वही यात्री स्टेशन परिसर में प्रवेश कर पाएं जिन्हें यात्रा की मंजूरी दी गई है और जिनके पास यात्रा का वैध टिकट हो.

ये भी पढ़ें:

अमित शाह ने ‘कोरोना योद्धाओं’ को किया सलाम, बोले- सरकार-जनता आपके साथ

HRD मंत्री ने 9वीं और 10वीं कक्षा के लिए जारी किया वैकल्पिक एकेडमिक कैलेंडर

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 3, 2020, 6:40 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button