ममता सरकार ने बनाई ऑडिट समिति, कोविड-19 के खास मामलों पर रखेगी नजर | Audit panel in West Bengal to deal with only peculiar COVID19 | nation – News in Hindi
समिति का मुख्य उद्देश्य कोविड-19 से हुई मौतों का अध्ययन करना और वायरस की प्रवृत्ति की अधिक जानकारी प्राप्त करना है.
इस समिति का गठन यह जांच करने के लिए किया है कि क्या मौत कोरोना वायरस (Coronavirus) से हुई है या पहले से ग्रस्त किसी अन्य बीमारी से हुई है.
समिति ने की थी 105 मौतों की जांच
समिति ने हाल में राज्य में हुई 105 लोगों की मौतों की जांच की थी और बताया था कि 33 लोगों की मौत कोविड-19 के संक्रमण से हुई है जबकि बाकी मौतों की वजह कोरोना वायरस से संक्रमण के साथ अन्य बीमारियां थीं.
समिति के सदस्य ने “पीटीआई-भाषा” से कहा, “कोविड-19 से हुई मौतों की जांच करने के लिए गठित विशेषज्ञों की समिति केवल विशेष मामलों की ही जांच करेगी न कि सभी मामलों की. हमने 105 लोगों की मौत पर अपनी रिपोर्ट सौंप दी है और नया कोई नमूना हमें नहीं दिया गया है.”ये है समिति का मुख्य उद्देश्य
सदस्य के मुताबिक समिति का मुख्य उद्देश्य कोविड-19 से हुई मौतों का अध्ययन करना और वायरस की प्रवृत्ति की अधिक जानकारी प्राप्त करना है. उन्होंने कहा, “आम लोगों के मन में इस बीमारी को लेकर कई सवाल हैं. अभी तक इस बारे में कोई अध्ययन या आंकड़ा उपलब्ध नहीं है. सरकार लक्षणों को समझकर इलाज और संक्रमण रोकने के लिए दिशानिर्देश बनाना चाहती है… और यह जानना चाहती है कि यह वायरस कैसे प्राथमिक स्तर से उच्च स्तर में खुद में बदलाव करता है.”
सदस्य ने कहा, “मौत के मामलों में यह जानना उद्देश्य है कि वायरस संक्रमण के कितनों दिनों बाद जानलेवा हो जाता है.”
अस्पतालों से नमूने इकट्ठा करेगी टीम
सदस्य ने कहा, समिति अब अस्पतालों से नमूनों को एकत्र करेगी और नयी जानकारी मिलने पर इसकी सूचना स्वाथ्य विभाग को देगी.
उन्होंने कहा, “समिति कोविड-19 से होने वाली मौत को प्रमाणित नहीं करेगी. हम अस्पतालों में जाएंगे और नमूने एकत्र करेंगे. अगर कोई खास जानकारी मिलती है तो राज्य के स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दी जाएगी और हम उसके अनुरूप अनुशंसा करेंगे.”
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से अब तक 48 लोगों की मौत हुई है. राज्य सरकार के मुताबिक राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के 886 मामले आए हैं जिनमें से 624 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 199 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्य में कोविड-19 के 922 मामले सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें-
देश में कोरोना 10 हजार से ज्यादा मरीज ठीक, केरल में आज एक भी पॉजिटिव केस नहीं
कोरोना वॉरियर्स के लिए सेना ने बरसाए फूल, PM मोदी ने वीडियो शेयर कर किया सलाम
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 3, 2020, 7:53 PM IST