देश दुनिया

Lockdown में 10 गुना बढ़ी फेसबुक प्रोफाइल हैकिंग, रोजाना आ रहे हैं इतने मामले – Facebook profile Hacking increasing in lockdown period covid19 coronavirus cyber crime nodrss | delhi-ncr – News in Hindi

Lockdown में 10 गुना बढ़ी फेसबुक प्रोफाइल हैकिंग, रोजाना आ रहे हैं इतने मामले

लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा फेसबुक प्रोफाइल हैकिंग के मामले सामने आ रहे हैं.

साइबर एक्सपर्ट्स (Cyber Experts) का कहना है कि लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान ठगी से बचने के लिए सचेत रहें. कोरोना (Coronavirus) से संबंधित लिंक, लॉकडाउन में फ्री इंटरनेट पाएं, रीचार्ज पाएं जैसे मैसेज लिंक पर क्लिक न करें.

नई दिल्ली. कोरोना (Covid-19) महामारी के दौरान उत्तर भारत में साइबर हैकिंग (Cyber Hacking) 10 गुना तक बढ़ गई है. लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान सबसे ज्यादा फेसबुक प्रोफाइल हैकिंग के मामले सामने आ रहे हैं. दिल्ली पुलिस के साइबर क्राइम (Cyber Crime) एडवाइजर और साइबर आर्मी के हैड किसलय चौधरी बताते हैं कि लॉकडाउन में हैकिंग का आंकड़ा तेजी से बढा है. उत्तर भारत के 13 राज्यों में आज-कल 150 से 200 मामले रोजाना आ रहे हैं. ये सभी प्राथमिक रिपोर्ट हैं जो पुलिस में आई है, जबकि पहले यह आंकड़ा 15 से 21 मामलों का होता था. ट्विटर, इंस्टा के बजाय फेसबुक अकाउंट को हैक करना ज्यादा सरल है. साथ ही लोग उसके मैसेंजर पर जल्दी रिस्पांड भी करते हैं.

गाजियाबाद के एसपी और एसआई का प्रोफाइल भी हुआ हैक
हाल ही में गाजियाबाद के एसपी और एसआई का फेसबुक प्रोफाइल हैक हुआ था. इस दौरान दोनों के प्रोफाइल से उनके दोस्तों और सगे सम्बन्धियों को पैसे मांगने के मैसेज भेजे गए थे. जिसकी शिकायत पुलिस में आई. इतना ही नहीं सामान्य लोगों के फेसबुक प्रोफाइल हैक होने के मामले सबसे ज्यादा आ रहे हैं. इस दौरान कई प्रोफाइल से पैसे मांगने के साथ ही ठगी के भी मामले आये हैं.

लॉकडाउन के कारण जल्दी पकड़ में आ रहे अपराधीहालांकि, लॉकडाउन होने के कारण पुलिस का अपराधियों तक पहुंचना आसान हो गया है. इन हैकर्स का काम आईपी एड्रेस मैनेज करना है. लॉकडाउन में आवागमन बंद होने और हैकर्स के घर पर ही रहने से अपराधियों की डिटेल्स निकालकर पुलिस उन तक पहुंच जाती है.

लॉकडाउन में फ्री इंटरनेट जैसे लिंक को भूलकर भी न करें क्लिक
किसलय कहते हैं कि अगर आपको इस दौरान हैकिंग से बचना है तो भूलकर भी किसी ऐसी लिंक पर क्लिक न करें जिसके बारे में आप अनजान हों. वहीं किसी रिश्तेदार की तरफ से मैसेंजर में भी आये लिंक को न छूएं. साथ ही ठगी से बचने के लिए भी सचेत रहें. फिलहाल कोरोना, लॉकडाउन में फ्री इंटरनेट पाएं, रीचार्ज पाएं जैसे मैसेज लिंक भी आ रहे हैं. इन पर क्लिक न करें.

ये भी पढ़ें: 

Lockdown: दिल्ली-NCR में रहने वाले बिहार, उत्तर प्रदेश के प्रवासियों की कब होगी घर वापसी?

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 3, 2020, 7:13 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button