छत्तीसगढ़

शङ्कराचार्य जन कल्याण न्यास ने 1174 लोगों को दी राशन

शङ्कराचार्य जन कल्याण न्यास ने 1174 लोगों को दी राशन

सबका संदेश कवर्धा
पण्डित देव दत्त दुबे
शङ्कराचार्य जी के परम् कृपापात्र सहसपुर लोहारा कवर्धा

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

कवर्धा श्री शंकराचार्य जनकल्याण न्यास द्वारा 1174 परिवार को दिया गया राहत सामग्री, कवर्धा परम पूज्य ज्योतिष एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगदगरू शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के आदेशानुसार वैश्विक महामारी कोरोना आपदा के समय जरूरत मंद परिवार, जो प्रतिदिन काम करके जीवकोपार्जन करने वाले गरीब असहय परिवार को राहत सामग्री प्रदान करने का आदेश, भारत के सभी अपने शिष्यों को दिया गया, इसी क्रम में यह आदेश पूज्य शंकराचार्य जी महाराज ने कवर्धा में शङ्कराचार्य जन कल्याण न्यास के प्रबंध ट्रस्टी चन्द्रप्रकाश उपाध्याय को भी दिया, गुरुदेव से आदेश मिलते ही, श्री शंकराचार्य जनकल्याण न्यास द्वारा तत्काल कवर्धा में सर्वप्रथम एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया । जितने लोगों के द्वारा हेल्पलाइन में संपर्क किया गया और कवर्धा शहर के लगभग सभी पार्षदगणों से संपर्क करके, उनके वार्ड का विवरण लेकर ,कवर्धा शहर के 1174 परिवार को आवश्यक जीवनोपयोगी राहत सामग्री न्यास के सदस्यों एवं संबंधित वार्ड के पार्षदगणों के साथ मिलकर बांटा गया, जो कि कवर्धा शहर में सबसे पहले इस वैश्विक महामारी में पहले सहयोग करने वाला न्यास ट्रस्ट था । न्यायालय और सरकार के आदेशानुसार राहत सामग्री का वितरण बंद किया गया था, साथ ही प्रतिदिन कवर्धा शहर के लगभग, सभी चौक-चौराहों में और श्री यदुनाथ गौशाला में गौमाता के लिए हरा चारा का भी व्यवस्था, श्री शंकराचार्य जनकल्याण न्यास द्वारा किया जाता रहा है। उक्ताशय की जानकारी श्री शंकराचार्य जनकल्याण न्यास के प्रवक्ता पण्डित देवदत्त दुबे सहसपुर लोहारा के द्वारा प्रदान किया गया। .

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button