महाराष्ट्र में और कड़े होंगे लॉकडाउन के नियम, मुंबई-पुणे में कल से नहीं खुलेंगे प्राइवेट ऑफिस । Lockdown rules will be tightened in Maharashtra private offices will not open in Mumbai-Pune from tomorrow | nation – News in Hindi
मुंबई, महाराष्ट्र में लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर कीटनाशक का छिड़काव करता स्थानीय निकाय का एक कर्मी (सांकेतिक तस्वीर, PTI)
राज्य सरकार के दिशानिर्देश के मुताबिक केंद्र सरकार के प्राइवेट ऑफिस (Private offices) खोले जाने की अनुमति दिए जाने के बाद भी अन्य हॉटस्पॉट इलाकों (Hotspot Areas) से इतर इन दो बड़े शहरों में प्राइवेट अस्पतालों (Private Hospitals) को खोले जाने की अनुमति नहीं होगी.
मुंबई और पुणे (Mumbai and Pune) शहरों के लिए एक अलग कैटेगरी (Separate Category) बनाए जाने का निर्णय लिया है. मुंबई और पुणे जो पहले से ही रेड जोन (Red Zone) में आते हैं, उनमें कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रसार को रोकने जाने के लिए अन्य रेड जोन से अलग और कड़े कदम उठाए जाने का फैसला किया गया है.
देश में हुई कुल 1301 मौतों में से 521 मौतें सिर्फ महाराष्ट्र में
देश में कोरोना के चलते हुईं कुल 1,301 मौतों में से सर्वाधिक 521 लोगों की जान महाराष्ट्र (Maharashtra) में गई है.महाराष्ट्र में शनिवार को 790 नए मामले पाए गए जबकि 36 मौत हो गई. जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 12296 हो गई है जबकि अब तक 521 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं राज्य में आज 121 मरीजों (Patients) को आज छुट्टी दे दी गई. अभी तक कुल 2000 मरीज अब तक डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. शनिवार को जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें मरने वालों में 27 मुंबई से और 3 पुणे से हैं.
देश में कुल कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या करीब 40 हजार हुई
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus)के कारण जान गंवाने वालों की संख्या रविवार को 1,301 हो गई और संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 39,980 तक पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Home Ministry) के मुताबिक 28,046 लोग अब भी संक्रमित हैं जबकि 10,632 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और एक मरीज विदेश चला गया है. संक्रमण के कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: जानिए उन कामों कि लिस्ट जो आपको रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में करने की अनुमति
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 3, 2020, 5:33 PM IST