देश दुनिया

प्रवासियों के लिए रवाना हो रही ट्रेन को दिखाया पार्टी का झंडा तो कांग्रेस ने पूछा यह बीजेपी की ट्रेन है या देश की? | nation – News in Hindi

प्रवासियों के लिए रवाना हो रही ट्रेन को दिखाया पार्टी का झंडा तो कांग्रेस ने पूछा यह बीजेपी की ट्रेन है या देश की?

गुजरात (Gujarat) में बड़ी संख्या प्रवासी मजदूर थे जो लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान परेशान रहे और घर लौटने के लिए सड़कों तक पर उतर गए थे.

गुजरात (Gujarat) में बड़ी संख्या प्रवासी मजदूर थे जो लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान परेशान रहे और घर लौटने के लिए सड़कों तक पर उतर गए थे.

अमहदाबाद. देश भर में लागू लॉकडाउन के बीच प्रवासियों के लिए चलाई श्रमिक स्पेशल ट्रेने चलाई जा रही हैं. केरल,तेलंगाना, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान से ट्रेने रवाना हुईं. इस बीच कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल ने एक तस्वीर ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी पर सवाल उठाए हैं. तस्वीर में प्रवासियों के लिए रवाना होने वाली ट्रेन को एक शख्स बीजेपी का झंडा दिखा रहा है. तस्वीर को ट्वीट कर पटेल ने चार सवाल पूछे हैं.

पटेल ने लिखा- मेरे कुछ सवाल है 1) सूरत से प्रवासियों के लिए एक ट्रेन को रवाना करने के लिए बीजेपी के झंडे की जगह तिरंगा का इस्तेमाल क्यों नहीं किया गया? 2) ट्रेन बीजेपी की है या भारत की? 3) गरीब प्रवासी गुजरात से ओडिशा की इस यात्रा के लिए पैसे क्यों दे रहे थे? 4) उनकी यात्रा खर्च को PMCares से क्यों नहीं दिया गया?’

बता दें देश में लॉकडाउन (Lockdown) के कारण अलग-अलग हिस्‍सों में फंसे प्रवासी मजदूरों, छात्रों, पर्यटकों औेर अन्‍य लोगों के लिए गृह मंत्रालय और रेल मंत्रालय ने शुक्रवार को राहत देने वाला फैसला लिया है. गृह मंत्रालय ने घोषणा की है कि विभिन्‍न राज्‍यों में फंसे लोगों को अब स्‍पेशल ट्रेनों से घर भेजा जाएगा. इसके बाद रेल मंत्रालय ने जानकारी दी कि रेलवे की ओर से 1 मई को मजदूर दिवस के मौके पर ‘श्रमिक स्‍पेशल’ ट्रेनें शुरू की जा रही हैं. इनके जरिये फंसे लोगों और मजदूरों को घर भेजा जाएगा.

गृह मंत्रालय के आदेश के बाद शुरू हुई ट्रेन
गृह मंत्रालय की ओर से 1 मई को जारी आदेश में कहा गया है रेल मंत्रालय इसके लिए नोडल अफसर की नियुक्ति करेगा. रेलवे के अनुसार यात्रा से पहले लोगों की मेडिकल जांच की जाएगी. जो लोग ठीक पाए जाएंगे, वे ही यात्रा कर पाएंगे. इन लोगों को रेलवे स्‍टेशन लाने के लिए राज्‍य सरकारें सोशल डिस्‍टेंसिंग नियम का पालन करते हुए सैनिटाइज की गई बसों का इस्‍तेमाल करेंगी.

रेलवे ने साफ किया है कि हर यात्रा को मास्‍क से चेहरा ढकना आवश्‍यक होगा. इसके साथ ही उनके खानपान की व्‍यवस्‍था उन्‍हें भेजने वाली राज्‍य सरकार स्‍टेशन पर करेगी. लंबी यात्रा के दौरान रेलवे यात्रियों को एक बार का खाना मुहैया कराएगी.

गंतव्‍य स्‍थान पहुंचने के बाद संबंधित राज्य सरकार यात्री की स्‍क्रीनिंग और उनके आगे की यात्रा तय करेगी.

यह भी पढ़ें: यूएई में डेढ़ लाख भारतीयों ने किया वतन वापसी के लिए आवेदन, 40% की नौकरी गई

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 3, 2020, 1:18 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button