छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पूर्वमंत्री कुरैशी ने कुष्ठआश्रम कालोनी में वितरित किया सूखा राशन

भिलाई। छत्तीसगढ राज्य के पूर्व मंत्री बदरूदीन कुरैशी ने शनिवार को 11 बजे वार्ड नं.-24 आशादीप कुष्ठआश्रम कॉलोनी में कोरोना संक्रात्मक महामारी में लॉकडाउन से पीडित लोगों को अपने स्वयं में खर्च से सामग्री 10 किलो चावल, 4 किलो आटा, 1 किलो चना, आधा किलो राहर दाल, आधा किलो तेल 60 लोगों को वितरण किया गया।
श्री कुरैशी ने ए.पी.एल. बी.पी.एल. कार्डधारीयों से स्पष्ट कहा है कि शासन और नगर पालिक निगम भिलाई से सहायता सामग्री जिन्हे नहीं मिला है वह सीधा मेरे निवास स्थान 32 बंगला नं0 6 से संपर्क कर सकते है। इसके अलाला और जो भी इस संकट के दौर में जरूरतमंदों सहायता करना चाहते है, और नही कर पा रहे है वे भी अपना सहायता सामग्री प्रदान मुझसे संपर्क कर मेरे सहयोग से उन जरूरतमंदां तक अपना सामग्री पहुंचा सकते हैं। कुष्ठ आश्रम में राशन वितरण के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता समयलाल साहू, मो. सलमान, सज्जन कुमार दिक्षित, मृत्युंजय भगत, सत्ते एवं क्षेत्र की मितानीने उपस्थित थी और वे सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालनकरते हुए सामाग्रियों का वितरण किया।

Related Articles

Back to top button