UP Board Exam teachers refuse to check copies will go to high court UP Board Exam: कॉपियां चेक करने से टीचर्स ने किया मना, जाएंगे हाईकोर्ट | lucknow – News in Hindi
कोरोना वायरस के कारण टीचर्स को लगता है कि कॉपियों की चेकिंग करने के लिए परीक्षा केंद्रों पर जाना उनके लिए खतरे से भरा हो सकता है.
सरकार ने घोषणा की है कि 5 मई से यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की कॉपियों की चेकिंग शुरू की जाएगी.
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव लाल मणि द्विवेदी ने बताया कि अध्यापकों ने जांच केंद्रों पर कॉपियों की चेकिंग करने से मना कर दिया है. उन्होंने आगे कहा कि जहां एक तरफ कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन को बढ़ा दिया है वहीं दूसरी तरफ यूपी सरकार कॉपियों की चेकिंग को दुबारा शुरू करवाना चाह रही है. ऐसे में 275 मूल्यांकन केंद्रों पर करीब 1.47 अध्यापकों को मूवमेंट करना पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि यूपी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं फिर भी उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा कॉपियों की चेकिंग के लिए दबाव बना रहे हैं. जो कि हर तरह से खतरनाक है और अध्यापकों को मुश्किल में डालने वाला है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए लखनऊ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 3, 2020, 11:13 AM IST