हंदवाड़ा मुठभेड़: आतंकियों के कैद से परिवार को छुड़ाया पर खुद की जान दे गए सेना के 5 वीर – 5 Army soldiers attained martyrdom while saving a family from terriosts | nation – News in Hindi
जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकी मुठभेड़ में दो अधिकारियों सहित 5 जवान शहीद. (फाइल फोटो)
सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से एक संयुक्त अभियान चलाया गया. इस अभियान में सेना के पांच जवानों और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक टीम ने हिस्सा लिया था.
जानकारी के मुताबिक, आतंकियों के इस तरह नागरिकों को कैद करने की सूचना के आधार पर सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से एक संयुक्त अभियान चलाया गया. इस अभियान में पांच सेना के जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक टीम ने हिस्सा लिया. परिवार के कैद सभी नागरिकों को सही सलामत छुड़ाने के लिए पूरे इलाके को पहले घेरा गया. बताया जाता है कि खुद को घिरता देख घर में छुपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान आतंकियों ने भारी मात्रा में बारूद का भी इस्तेमाल किया.
दोनों ओर से काफी देर तक चली मुठभेड़ के बाद आखिरकार घर में फंसे सभी नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. मुठभेड़ में घर में छुपे दोनों आतंकियों की मौत हो गई. बताया जाता है कि मारे गए दोनों आतंकी जम्मू-कश्मीर के नहीं थे. आतंकियों के बारे में भी जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें :- जैश-ए-मोहम्मद की कश्मीर में 11 मई को एक साथ कई आत्मघाती हमले करने की खतरनाक योजनाकर्नल और मेजर समेत 5 जवान शहीद
चांजमुल्ला इलाके में शनिवार देर रात तक चली आतंकी मुठभेड़ में एक कर्नल, एक मेजर, दो सेना के जवान और पुलिस सब इंस्पेक्टर शहीद हो गए. शहीद होने वालों में कर्नल आशुतोष, मेजर अनुज, पुलिस सब इंस्पेक्टर शकील काजी, एक लांस नायक और एक राइफलमैन शामिल हैं. कर्नल आशुतोष शर्मा ने आतंकियों के खिलाफ कई ऑपरेशन को सफलता से खत्म किया है, लेकिन इस एनकाउंटर में उनकी जान चली गई.
इसे भी पढ़ें :-