देश दुनिया
coronavirus india updates of 3rd may mohfw released data |Coronavirus Update: कोरोना के मरीजों की संख्या 40 हजार के करीब, साढ़े दस हजार लोग हुए ठीक | nation – News in Hindi
(AP Photo/Rodrigo Abd)
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल मामले 39,980 हो गए हैं. इसमें 28046 एक्टिव केस,1301 लोगों की मौत, और 10632 डिस्चार्ज लोग शामिल हैं.
नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल मामले 39,980 हो गए हैं. इसमें 28,046 एक्टिव केस,1301 लोगों की मौत, और 10,632 लोग डिस्चार्ज हो गए हैं. वहीं 1 मरीज विदेश जा चुका है. यह जानकारी रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय (Mohfw) द्वारा जारी आंकड़ों में सामने आई. वहीं Corona Virus के खिलाफ अहम हथियार टेस्टिंग की रफ्तार भारत में तेज हो गई है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार शाम तक 10,40,000 जांच की जा चुकी हैं, जिनमें से 73,709 शुक्रवार को सुबह नौ बजे के बाद किए गए हैं.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 3, 2020, 9:27 AM IST