देश दुनिया

हरीश साल्वे बोले- जेल में बंद कुलभूषण जाधव को मानवीय आधार पर छोड़ने के लिए पाकिस्तान से हुई थी बात-Harish Salve says Back channel used to urge Pak to release Kulbhushan Jadhav | nation – News in Hindi

हरीश साल्वे बोले- जेल में बंद कुलभूषण जाधव को मानवीय आधार पर छोड़ने के लिए पाकिस्तान से हुई थी बात

साल 2017 में भारत ने इस मामले को ICJ में उठाया.

पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने 3 मार्च 2016 को जासूसी और आतंकवाद के आरोप में कुलभूषण जाधव (Kulbhushan Jadhav) बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया था.

नई दिल्ली. पाकिस्तान (Pakistan) की जेल में कैद भारतीय नागरिक और पूर्व नौसेना ऑफिसर कुलभूषण जाधव (Kulbhushan Jadhav) को वापस लाने के लिए कई बार वहां की सरकार को मनाने की कोशिशें की गई. इस बात का खुलासा हरीश साल्वे ने किया. साल्वे इस केस में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) में भारत के कॉउंसिलर थे. साथ ही वो भारत के पूर्व सॉलिसिटर जनरल भी है. बता दें कि जाधव को पाकिस्तान की अदालत ने अप्रैल 2017 में फांसी की सजा सुनाई थी. पाकिस्तान ने उन पर भारत का जासूस होने के आरोप लगाए हैं.

इस आधार पर छोड़ने की बात हुई
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक एक सवाल के जवाब में हरीश साल्वे ने लंदन से कहा, ‘हमें उम्मीद थी कि पाकिस्तान से पिछले दरवाजे से बातचीत करने पर हम उन्हें मना लेंगे. हम उन्हें मानवीय आधार पर छोड़ने की बात कर रहे थे. दरअसल कुलभूषण जाधव का मामला पाकिस्तान के लिए प्रतिष्ठा का मुद्दा बन गया था. लेकिन ऐसा हुआ नहीं.’

केस में अब तक क्या हुआ?कुलभूषण जाधव पाकिस्तान की जेल में साल 2016 से हैं. पाकिस्तान आरोप लगाता है कि कुलभूषण जाधव एक जासूस है. हालांकि, भारत की ओर से इस दावे को कई बार नकारा जा चुका है. पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने 3 मार्च 2016 को जासूसी और आतंकवाद के आरोप में बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया था. साल 2017 में भारत ने इस मामले को ICJ में उठाया. पिछले साल जुलाई में कोर्ट ने पाकिस्तान से कहा कि वो कुलभूषण जाधव को कॉन्सुलर एक्सेस (Consular Access) दे और फांसी की सजा पर फिर से विचार करे.

दोबारा ICJ जाने पर विचार
साल्वे का कहना है कि इस बारे में अब हम विचार कर रहे हैं कि क्या हमें फिर से ICJ जाना चाहिए या नहीं. दरअसल पाकिस्तान ने इस बारे अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है. उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान ने इस बारे में अभी तक FIR की कॉपी शेयर नहीं की है. इसके अलावा पाकिस्तान की तरफ से चार्जशीट की कॉपी भी नहीं दी गई है. बार-बार कहने के बाद भी पाकिस्तान की तरफ से कोई सबूत नहीं दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:

COVID-19 संक्रमण फैलाने में जमातियों का हाथ, होगी कड़ी कार्रवाई: CM योगी

बिना Password के भी इस्तेमाल कर सकते हैं किसी का भी Wifi, ये है आसान तरीका

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 3, 2020, 8:09 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button