गुजरात में COVID-19 संक्रमण के मामले 5000 के पार, जानें अपने राज्यों का हाल – COVID-19 infection cases in Gujarat cross 5000, know the condition of your states | nation – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/05/Corona-and-12-year.jpg)
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 71 लोगों की मौत हुई और 2,411 नए मामले सामने आए हैं. इस वायरस से शुक्रवार शाम से शनिवार तक 24 घंटों में 71 मौतों हुईं. इनमें महाराष्ट्र में 26, गुजरात से 22, मध्य प्रदेश से आठ, राजस्थान से चार, कर्नाटक में तीन, दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश में दो-दो और बिहार, हरियाणा, पंजाब और तमिलनाडु से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.
इस वायरस से अब तक सबसे अधिक लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है. महाराष्ट्र में 485 लोगों की मौत हो चुकी हैं. इसके बाद गुजरात में 236, मध्य प्रदेश में 145, राजस्थान में 62, दिल्ली में 61, उत्तर प्रदेश में 43 और पश्चिम बंगाल एवं आंध्र प्रदेश में 33-33 लोगों की मौत हुई है. तमिलनाडु में मृतकों की संख्या 28 है, तेलंगाना में 26 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कर्नाटक में इस महामारी से 25 मरीजों की मौत हुई है. पंजाब में 20 लोगों को इस महामारी से जान गंवानी पड़ी है जबकि जम्मू कश्मीर में आठ, केरल तथा हरियाणा में चार-चार तथा झारखंड एवं बिहार में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक मरीज की मौत हुई है.
महाराष्ट्र में अब तक 11,506 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में सबसे अधिक 11,506 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं. इसके बाद गुजरात में 4,721, दिल्ली में 3,738 और मध्य प्रदेश में 2,719 मामले हैं. राजस्थान में 2,666 मामले सामने आए हैं. तमिलनाडु में 2,526 और उत्तर प्रदेश में 2,455 मामले हैं. आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के मामलों की संख्या 1,525 है जबकि तेलंगाना में 1,057 मामले हैं. पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 795, पंजाब में 772, जम्मू-कश्मीर में 639, कर्नाटक में 598, केरल में 498 और बिहार में 471 हैं. हरियाणा में 360 मामले और ओडिशा में 154 मामले सामने आए हैं. झारखंड में वायरस से 111 लोग और चंडीगढ़ में 88 लोग संक्रमित हुए हैं. उत्तराखंड में 58 मामले सामने आए हैं. असम और छत्तीसगढ़ में 43-43 जबकि हिमाचल प्रदेश में 40 लोग संक्रमित हैं.
इसे भी पढ़ें :-