देश दुनिया

सुरक्षबलों पर बढ़ रहा कोरोना का खतरा; BSF, Army, Navy, CRPF और CISF के 220 जवान संक्रमित, 220 jawans of BSF Army Navy CRPF and CISF infected with Coronavirus | nation – News in Hindi

सुरक्षबलों पर बढ़ रहा कोरोना का खतरा; BSF, Army, Navy, CRPF और CISF के 220 जवान संक्रमित

सेना के 14 जवान कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.

बीएसएफ, आर्मी, नेवी, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ को मिलाकर 220 से अधिक जवान कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से अकेले 135 जवान सीआरपीएफ (CRPF) के हैं.

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) और लॉकडाउन (Lockdown) के कारण जब हममें से ज्यादातर लोग घरों में रह रहे हैं, तब भी सेना और केंद्रीय सुरक्षाबल के जवान अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं. इसी कारण आम लोगों के मुकाबले उन्हें कोरोना के संक्रमण का खतरा भी ज्यादा है. अब तक बीएसएफ, आर्मी, नेवी, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ को मिलाकर 220 से अधिक जवान कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से अकेले 135 जवान सीआरपीएफ (CRPF) के हैं.

कोरोना से लड़ने वालों को कोरोना वॉरियर्स कहा जा रहा है. इनमें डॉक्टर, सेना, केंद्रीय सुरक्षाबल, पुलिस और लोगों की रोज की जरूरतों को पूरा करने में जुटे लोग शामिल हैं. सेना (Army) रविवार को उन अस्पतालों पर हेलिकॉप्टर से फूलों की वर्षा करेगी, जो कोरोना पीड़ितों का इलाज कर रहे हैं. बता दें कि खुद सेना में ही अब तक 14 जवान इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से पांच ठीक भी हो चुके हैं. एक जवान ठीक होकर काम पर लौट चुका है.

नेवी में 38 और BSF में 17 मामले सामने आए
भारतीय नौसेना (Navy) अब तक कोरोना संक्रमण के 38 मामले सामने आ चुके हैं. ये सभी मामले मुंबई के तटीय इलाके में स्थित आईएनएस आंग्रे कैंपस में मिले हैं. इनमें से 12 मरीज पूरी तरह ठीक भी हो चुके हैं. फिलहाल कोरोना प्रभावित आईएनएस आंग्रे के परिसर को सील कर दिया गया है. देशभर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के 17 जवान कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. दिल्ली (Delhi) में शनिवार को BSF के सात जवानों की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दिल्ली के आरके पुरम में बीएसएफ अस्पताल में ही पांच जवान संक्रमित पाए गए हैं. जबकि कैंसर से पीड़ित बीएसएफ के 2 जवान भी वायरस की चपेट में आ गए हैं. CRSF में 135 और CISF में 19 जवान संक्रमित

सीआरपीएफ (CRPF) में अब तक 135 जवान कोरोना से संक्रमित हुए हैं. इनमें से 122 जवान सिर्फ एक बटालियन के हैं. ये जवान दिल्ली के मयूर विहार में तैनात 31वीं बटालियन के हैं. अभी 22 जवानों की रिपोर्ट आनी बाकी है. सीआईएसएफ (CISF) में अब तक 19 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 14 जवान बॉम्बे एयरपोर्ट में तैनात थे. इन्हें अप्रैल में पॉजिटिव पाया गया था. सीआईएसएफ के मुताबिक इनमें से 13 लोग अब स्वस्थ हो चुके हैं. तीन जवान दिल्ली में संक्रमित पाए गए हैं.

यह भी पढ़ें: 

कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, देश में 24 घंटे में सबसे ज्यादा केस, 2411 लोग पॉजिटिव

 बाहर से आने वाले 21 दिन होम क्‍वारंटाइन में रहेंगे, घर के आगे लगेगा ‘फ्लायर’

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 3, 2020, 5:35 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button