देश दुनिया

केरल: कोविड-19 संक्रमण के 2 नए मामले, वायनाड को ग्रीन जोन से हटाकर ऑरेंज में डाला गया । Kerala 2 new cases of Covid-19 infection Wayanad removed from green zone and inserted in Orange | nation – News in Hindi

केरल: कोविड-19 संक्रमण के 2 नए मामले, वायनाड को ग्रीन जोन से हटाकर ऑरेंज में डाला गया

केरल में कोरोना वायरस के 2 नए मामले सामने आए हैं (सांकेतिक फोटो)

ग्रीन जोन (Green Zone) उन जिलों को कहा जाता है जिनमें या तो अबतक या बीते 21 दिन में संक्रमण (Infection) का कोई मामला सामने नहीं आया हो. जबकि रेड जोन (Red Zone) वे जिले होते हैं जहां काफी लोग अब भी संक्रमित हों.

तिरुवनंतपुरम. केरल (Kerala) के वायनाड जिले (Wayanad District) में महीने भर बाद शनिवार को कोविड-19 संक्रमण (Covid-19 Infection) का एक मामला सामने आने के चलते उसे ग्रीन जोन (Green Zone) के हटाकर ऑरेंज जोन (Orange Zone) की सूची में डाल दिया गया है. मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Chief Minister Pinarayi Vijayan) ने यह जानकारी दी.

ग्रीन जोन (Green Zone) उन जिलों को कहा जाता है जिनमें या तो अबतक या बीते 21 दिन में संक्रमण (Infection) का कोई मामला सामने नहीं आया हो. जबकि रेड जोन (Red Zone) वे जिले होते हैं जहां काफी लोग अब भी संक्रमित हों.

केरल में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या हुई 499
ऑरेंज जोन में वे जिले आते हैं, जो न तो ग्रीन और न ही रेड जोन की श्रेणी में आते हों. राज्य में कोविड-19 संक्रमण के एक और मामला कन्नूर (Kannur) से सामने आया है, जहां अबतक सबसे अधिक मामले सामने आ चुके हैं. दो नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित (Coronavirus Infected) पाए गए लोगों कुल तादाद 499 हो गई है. इससे पहले शुक्रवार को राज्य में कोई नया मामला सामने नहीं आया था.शनिवार को केरल में सामने आए सिर्फ दो मामले: CM विजयन

विजयन ने यहां पत्रकारों (Journalists) को बताया, ‘शनिवार को केवल दो नये मामले सामने आए, लेकिन इनमें से एक मामला वायनाड (Wayanad) से सामने आया है, जहां बीते एक महीने से कोई मामला सामने नहीं आया था. लिहाजा वायनाड के ग्रीन से हटाकर ऑरेंज जोन की सूची (Orange Zone List) में डाल दिया गया.’

अधिक कोरोना वायरस के मामले वाले राज्यों में सबसे अच्छे रिकवरी रेट (Recovery Rate) वाले राज्य केरल में कोरोना वायरस के एक्टिव केस अब सिर्फ 102 रह गए हैं. राज्य ने कोरोना वायरस (Corona Virus) पर जिस तरह से काबू पाया, यह देश में ही नहीं दुनिया में मिसाल बन गया है.

यह भी पढ़ें: सीमेंट मिक्सर मशीन में छुपकर यात्रा कर रहे थे 18 मजदूर, चालक के खिलाफ FIR दर्ज

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 2, 2020, 8:04 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button