चीन की तर्ज पर कोरोना वायरस: मुंबई में मात्र 15 दिनों में 1000 बेड वाला COVID-19 हॉस्पिटल बनाएगी महाराष्ट्र सरकार । Coronavirus Maharashtra government will build a 1000-bed COVID-19 hospital in Mumbai in just 15 days | nation – News in Hindi


मुंबई में महाराष्ट्र सरकार ने 15 दिनों में 1000 बेड वाला हॉस्पिटल बनाने को कहा है (सांकेतिक फोटो)
सरकार (Government) ने इसे अगले 15 दिनों में बनाने का संकल्प किया है, आज महाराष्ट्र (Maharashtra) के नगरविकास मंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे (Shiv Sena Leader Eknath Shinde) ने अस्पताल के कामों का जायजा लिया.
मुंबई. कोरोना वायरस के संकट (Coronavirus Crisis) से लड़ने के लिए महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government), मुंबई (Mumbai) के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में 1000 बेड का कोविड-19 अस्पताल (Covid-19 Hospital) बनाने जा रही है, राज्य सरकार का दावा है कि ये अस्पताल सभी आधुनिक तकनीकों से लैस होगा जो की कोविड-19 के इलाज (Covid-19 Treatment) के लिए जरूरी हैं. ऐसा ही एक कारनामा चीन ने हुबेई प्रांत के वुहान शहर में कोरोना वायरस के प्रसार के दौरान किया था. चीन ने 12 दिन से भी कम में 1600 बेड क्षमता वाले दो अस्पताल तैयार किए थे.
साथ ही सरकार (Government) ने इसे अगले 15 दिनों में बनाने का संकल्प किया है, आज महाराष्ट्र (Maharashtra) के नगरविकास मंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे (Shiv Sena Leader Eknath Shinde) ने अस्पताल के कामों का जायजा लिया.
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 11506 हुईबता दें महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले बहुत ही तेजी से बढ़ रहे हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1008 नए केस सामने आए हैं जबकि 26 लोगों की मौत हुई है. इससे पहले एक दिन में इतने ज्यादा केस सामने नहीं आए थे.
इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11506 हो गई है. जबकि अभी तक 485 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं राज्य में एक दिन में कोरोना वायरस के 106 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे हैं. अभी तक कोरोना के 1879 मरीज ठीक हो चुके हैं.
लॉकडाउन: महाराष्ट्र के निषिद्ध क्षेत्रों से आवागमन अभी शुरू नहीं होगा
महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर कहा कि लॉकडाउन के दौरान मुंबई महानगर क्षेत्र, पुणे और पिंपरी चिंचवड़ के लोगों को तब तक शहर से बाहर कहीं आने जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी जब तक इन क्षेत्रों के निकाय आयुक्त निषिद्ध क्षेत्रों (कन्टेनमेंट जोन) की सीमाओं पर कोई निर्णय नहीं लेते.
आदेश में कहा गया कि मुंबई महानगर क्षेत्र, पुणे और पिंपरी चिंचवड़ से दूसरे जिलों में जाने के लिए बहुत सावधानी बरतने की आवश्यकता है. यह तब तक शुरू नहीं किया जाएगा जब तक निकाय आयुक्त निषिद्ध क्षेत्रों की सीमा निर्धारित नहीं कर लेते. आदेश के अनुसार संक्रमण से अधिक प्रभावित क्षेत्रों जैसे मालेगांव, सोलापुर, अकोला, अमरावती, यवतमाल, औरंगाबाद और नागपुर से आवागमन की अनुमति देने से पहले बहुत सावधानी बरतने की आवश्यकता है.
यह भी पढ़ें: केरल- कोरोना संक्रमण के 2 नए मामले, वायनाड को ग्रीन जोन से हटाकर ऑरेंज में डाला
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 2, 2020, 9:05 PM IST