ICMR Claims India Crosses one million RT PCR tests for Covid 19 -Covid-19 टेस्टिंग ने पकड़ी रफ्तार, देश में अब तक 10 लाख टेस्ट,रोज 70 हजार जांच | nation – News in Hindi
अभी टेस्टिंग में महाराष्ट, तमिलनाडु और राजस्थान सबसे आगे हैं.
Corona Virus के खिलाफ अहम हथियार टेस्टिंग की रफ्तार भारत में तेज हो गई है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार शाम तक 10,40,000 जांच की जा चुकी हैं, जिनमें से 73,709 शुक्रवार को सुबह नौ बजे के बाद किए गए हैं.
अधिकारियों के अनुसार, पिछले दो महीनों में कोविड-19 जांच में काफी वृद्धि हुई है. आईसीएमआर के एक अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए 31 मार्च तक 47,852 नमूनों की जांच की गई थी, जबकि 30 अप्रैल तक कुल 9,02,654 नमूनों की जांच की जा चुकी थी. एक मई से शनिवार शाम तक, कुल 1,37,346 जांच की गई है.
अधिकारियों ने कहा कि शुरू में केवल पुणे के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान के प्रयोगशाला में कोविड-19 की जांच शुरू हुई थी और लॉकडाउन की शुरुआत में 100 प्रयोगशालाओं में जांच होने लगी, लेकिन अब आरटी-पीसीआर जांच सुविधा अब देश भर में 292 सरकारी और 97 निजी अस्पतालों में उपलब्ध है.
सीआरपीएफ के 136, बीएसएफ के 17 जवान संक्रमितअर्द्धसैन्य बल सीआरपीएफ के 136 और बीएसएफ के 17 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ के 135 जवान राष्ट्रीय राजधानी के मयूर विहार फेस-3 इलाके में स्थित अर्द्धसैन्य बल की 31वीं बटालियन के हैं जबकि एक जवान दिल्ली में बल की 246वीं बटालियन का है.
पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामले बड़ी संख्या में सामने आने के बाद 31वीं बटालियन के परिसर को सील कर दिया गया है. इस सप्ताह की शुरुआत में 55 वर्षीय एक उपनिरीक्षक की संक्रमण के कारण मौत हो गई. इस इकाई से कुल 480 नमूने लिए गए थे, जिनमें से 458 की रिपोर्ट आ चुकी है और 22 का इंतजार किया जा रहा है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 3, 2020, 1:18 AM IST