Uncategorized

Today Live News and Update 3 August 2024: भारत में आज दुनिया भर के कृषि अर्थशास्त्रियों का जमावड़ा, पेरिस ओलंपिक में देश को मेडल की उम्मीद, जानें क्या है आज की बड़ी खबरें

नई दिल्लीः Today Live News and Update 2 August 2024 देश के लिए आज के दिन कई मायनों में खास रहने वाला है। एक ओर जहां पेरिस ओलंपिक से देश को आज भी मेडल की उम्मीद है तो दूसरी ओर पीएम मोदी कृषि अर्थशास्त्रियों के 32वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (आईसीएई) का उद्घाटन करेंगे। तो चलिए जानते हैं कि मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सहित देश-दुनिया में आज क्या खास रहने वाला है:-

32वें ICAE सम्मेलन: Today Live News and Update 2 August 2024 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को कृषि अर्थशास्त्रियों के 32वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (आईसीएई) का उद्घाटन करेंगे। भारत में इस सम्मेलन का आयोजन 65 वर्ष बाद हो रहा है। इसमें डिजिटल कृषि और सतत कृषि-खाद्य प्रणालियों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसका उद्देश्य अनुसंधान संस्थानों और विश्वविद्यालयों के बीच साझेदारी को मजबूत करना, राष्ट्रीय और वैश्विक दोनों स्तरों पर नीति निर्माण को प्रभावित करना और डिजिटल कृषि और टिकाऊ कृषि-खाद्य प्रणालियों में प्रगति सहित भारत की कृषि प्रगति को प्रदर्शित करना है।

Read More : Diesel Petrol ka Aaj ka Rate Kya Hai: बस-ट्रक मालिकों को बड़ी राहत, 11 रुपए सस्ता हुआ डीजल, पेट्रोल की कीमत में भी बड़ राहत, नया रेट हुआ लागू

8 नए नेशनल हाइवे को मंजूरीः केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने 936 किलोमीटर लंबे 8 नैशनल हाइवे के निर्माण को मंजूरी दी है। कैबिनेट के फैसलों के बारे में बताते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने नैशनल हाई स्पीड कॉरिडोर परियोजनाओं के विकास को मंजूरी दी है, जिसकी लागत 50,655 करोड़ रुपये की होगी।

पेरिस ओलंपिक: भारत को पेरिस ओलंपिक के आठवें दिन शनिवार को एक बार फिर महिला निशानेबाज मनु भाकर से पदक की उम्मीद होगी। मनु 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में चुनौती पेश करेंगी और पेरिस खेलों में पदक की हैट्रिक लगाने की उम्मीद लेकर निशाना लगाएंगी। मनु ने भारत के लिए अब तक दो कांस्य पदक जीते हैं और आशा रहेगी कि वह ना सिर्फ तीसरा ओलंपिक पदक जीतें, बल्कि इस बार इसका रंग भी बदलें। महिला तीरंदाज दीपिका कुमार भी व्यक्तिगत वर्ग में चुनौती पेश करेंगी।

Read More : MP Weather Update: मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई बांधों के खुले गेट, इन जिलों में आज भी जमकर बरसेंगे बादल

आतंकी हमले की आशंका: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने की पांचवीं बरसी के दौरान जम्मू स्टैंड को आतंकी निशाना बना सकते हैं। वर्ष 2019 में जम्मू बस स्टैंड पर हमले का आरोपी आतंकी यासिर अहमद भट्ट कुलगाम स्थित अपने घर से 27 जुलाई से लापता है। वह 2021 से जमानत पर था। पुलिस ने पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। यासिर के पोस्टर भी शहर के प्रमुख स्थानों पर चस्पा कर दिए गए हैं।

मौसम का हालः मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिनों के लिए अनुमान जाहिर किया है। इसमें कई प्रदेशों के लिए चेतावनी जारी की गई है। आईएमडी के मुताबिक अगले कुछ दिनों में जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड भारी बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ के साथ-साथ बिहार और झारखंड में भी मौसम के हालात ठीक नहीं है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यहां पर छह अगस्त तक 10 अलग-अलग जिलों में बरसात की चेतावनी दी गई है। बिहार के लिए अगले 36 घंटे बेहद अहम हैं। यहां पर भारी बारिश और गरज-चमक के लिए वॉर्निंग जारी की गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button