देश दुनिया

Rahul Gandhi tweet The Arogya Setu app raising serious data security concerns | आरोग्य सेतु ऐप पर राहुल गांधी ने उठाए सवाल, ट्वीट कर कहा-गोपनीयता संबंधी चिताएं हैं | nation – News in Hindi

आरोग्य सेतु ऐप पर राहुल गांधी ने उठाए सवाल, ट्वीट कर कहा-'गोपनीयता संबंधी चिताएं हैं'

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोग्य सेतु पर सवाल उठाए हैं.

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट किया, ‘आरोग्य सेतु ऐप, एक परिष्कृत निगरानी प्रणाली है, जो एक प्राइवेट ऑपरेटर द्वारा आउटसोर्स है, जिसमें कोई संस्थागत निरीक्षण नहीं है.

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस (Corona virus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन (Lockdown) की अवधि को दो सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने के साथ ही सरकार ने अब सभी सार्वजनिक और निजी सेक्टर के कर्मचारियों के लिए कॉन्टैक्ट ट्रैकिंग आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल अनिवार्य कर दिया है. एक तरफ केंद्र सरकार आरोग्य सेतु ऐप (Arogya Setu app) का विस्तार कर रही है. तो वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोग्य सेतु पर सवाल उठाए हैं.

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट किया, ‘आरोग्य सेतु ऐप, एक परिष्कृत निगरानी प्रणाली है, जो एक प्राइवेट ऑपरेटर द्वारा आउटसोर्स है, जिसमें कोई संस्थागत निरीक्षण नहीं है. उन्होंने लिखा, ‘इस ऐप के प्रति गंभीर डेटा सुरक्षा और गोपनीयता संबंधी चिंताएं हैं. प्रौद्योगिकी हमें सुरक्षित रखने में मदद कर सकती है, लेकिन एक यूजर सहमति के बिना नागरिकों को ट्रैक नहीं किया जाना चाहिए. भय के नाम पर लाभ उठाना गलत हैं.’

50 मिलियन डाउनलोड बार किया जा चुका है ऐप
उल्लेखनीय है कि आरोग्य सेतु ऐप की पूरी दुनिया में चर्चाएं हो रही हैं. गूगल प्ले पर इस ऐप को अब तक 50 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है. इस ऐप को गृह मंत्रालय द्वारा निजी और सार्वजनिक दोनों सेक्टर के सभी कर्मचारियों के लिए अनिवार्य किए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 2, 2020, 7:43 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button