. हाइटेक सीड इण्डिया प्रायवेट लिमिटेड हैदराबाद के मक्का बीज का भण्डारण एवं विक्रय पर प्रतिबंध

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
मे. हाइटेक सीड इण्डिया प्रायवेट लिमिटेड हैदराबाद के
मक्का बीज का भण्डारण एवं विक्रय पर प्रतिबंध
कांकेर – अनुज्ञापन अधिकारी (बीज) एवं पदेन उप संचालक कृषि नरेन्द्र कुमार नागेश द्वारा बीज अधिनियम 1966ए बीज नियम 1968 एवं बीज नियंत्रण आदेश 1983 में निहित प्रावधानों के तहत् मे. हाइटेक सीड इण्डिया प्रायवेट लिमिटेड हैदराबाद द्वारा मक्का बीज किस्मों के भंडारण एवं विक्रय पर आगामी आदेश तक कांकेर जिले के सभी दुकानों एवं विक्रय केन्द्रों में तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि जिले के कोयलीबेड़ा विकासखण्ड (पखांजूर) के कृषकों द्वारा मे.हाइटेक सीड इण्डिया प्रायवेट लिमिटेड हैदराबाद द्वारा उत्पादित, वितरित मक्का बीज हाइब्रिड किस्म 5106 में फसल पकने के समय भुट्टा के बीजों में पुनः अंकुरण होने का शिकायत किया गया है, जिसके फलस्वरूप पर जिला स्तरीय दल द्वारा 01 मई शुक्रवार को कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के ग्राम कापसी एवं पी.व्ही. 05 में खड़ी मक्का फसल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान फसल पकने के समय भुट्टा के बीजों में पुनः अंकुरण होना सहीं पाया गया। संबंधित कंपनी का मक्का हाईब्रिड बीज बिना श्रोत प्रमाण पत्र के भंडारण एवं विक्रय करना पाया गया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि कांकेर जिले में संबंधित कंपनी का बीज अवैध रूप से भंडारण एवं विक्रय किया जा रहा है। जिसे दृष्टिगत रखते हुए जिले के किसानों के हित में अनुज्ञापन अधिकारी (बीज) एवं पदेन उप संचालक कृषि द्वारा उक्त कंपनी के मक्का बीज के भण्डारण व विक्रय पर प्रतिबंध लगाया गया है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100