लॉकडाउन: एक क्लिक में पढ़ें रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में मिलेगी कौन सी छूट, क्या हैं पाबंदियां? | Lockdown which relaxation will be available what are the restrictions in Red Orange and Green zones | nation – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/05/lockdown-2-1.jpg)
गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को लॉकडाउन दो हफ्ते के लिए बढ़ाते हुए इसे 17 मई तक कर दिया था. इसने ग्रीन और ओरेंज जोन में कई प्रतिबंधों में ढील दी है. मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि ग्रीन और ओरेंज जोन में ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा गैर जरूरी सामानों की बिक्री पर प्रतिबंध नहीं होगा. उन्होंने कहा कि इन इलाकों में नाई की दुकानें और सैलून भी खोलने की अनुमति होगी. ये छूट चार मई से प्रभावी होंगी जब लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू होगा. सवाल-जवाब से जानिए रेड, ऑरेंज और ग्रीन में आपको क्या छूट मिलेगी और कौन सी पाबंदियां जारी रहेंगी-
रेड जोन में ऑनलाइन कोई सामान ऑर्डर किया जा सकता है?
रेड जोन में ई-कॉमर्स कंपनियों को केवल आवश्यक वस्तुओं को बेचने की अनुमति दी गई है.
रेड जोन में सैलून और पार्लर खोले जा सकेंगे?
नाई की दुकानें और सैलून को रेड जोन में खोलने की अनुमति नहीं है.
शराब की दुकानें खुली रहेंगी?
ग्रीन, ओरेंज और रेड जोन में शराब की उन दुकानों पर इसकी बिक्री की अनुमति दी जाती है जो अलग हटकर स्थित होगी और रेड जोन में ये दुकानें बाजार या मॉल में स्थित नहीं होनी चाहिए. शराब की दुकानों पर ग्राहकों को एक-दूसरे से कम से कम छह फुट (दो गज की दूरी) बनानी होगी और यह सुनिश्चित करना होगा कि दुकान पर एक बार में पांच से अधिक लोग मौजूद नहीं हो.
रेड जोन में हाउस हेल्पर आ सकते हैं?
रेड जोन में घरेलू सहायकों के संबंध में आरडब्ल्यूए को निर्णय लेग.स्वास्थ्य प्रोटोकॉल को घरेलू सहायकों के साथ-साथ नियोक्ताओं द्वारा भी बनाए रखा जाना चाहिए और यदि कोई अनहोनी होती है तो इसकी जिम्मेदारी उस व्यक्ति की होगी जिसने घरेलू सहायकों को काम पर रखा है.
‘रेड’, ‘ओरेंज’ और ‘ग्रीन’ जोनों का वर्गीकरण किस आधार पर किया गया है?
‘रेड’, ‘ओरेंज’ और ‘ग्रीन’ जोनों का वर्गीकरण कोविड-19 के खतरे के आधार पर किया गया है. एक जिले को ग्रीन जोन समझा जायेगा यदि अब तक या पिछले 21 दिन में वहां इस महामारी का कोई मामला सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शुक्रवार तक देश में 130 ‘रेड’ जोन हैं और सबसे अधिक 19 उत्तर प्रदेश में है. इसके बाद महाराष्ट्र में 14 हैं. ‘ओरेंज’ जोन की संख्या 284 और ग्रीन जोन की संख्या 319 है. राष्ट्रीय राजधानी में सभी जिलों को ‘रेड’ जोन के तहत रखा गया है.
क्या पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं?
गृह मंत्रालय के अनुसार लॉकडाउन के दौरान देशभर में सड़क (अंतर-राज्यीय), रेल और हवाई तथा मेट्रो रेल से यात्रा पर प्रतिबंध रहेगा.
क्या लॉकडाउन के दौरान पढ़ाई पूरी तरह से बंद रहेगी?
स्कूलों, कॉलेजों, कोचिंग केन्द्रों जैसे शैक्षिणक और प्रशिक्षण संस्थान को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है. ऑनलाइन, दूरस्थ शिक्षा की अनुमति है.
क्या होटल जिम वगैरह खुले रहेंगे?
होटल और रेस्तरां बंद रहेंगे. जिम, थियेटर, मॉल, बार बंद रहेंगे और धार्मिक, सामाजिक तथा राजनीतिक सभाएं करने की अनुमति नहीं दी गई है. शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक गैर-आवश्यक गतिविधियां प्रतिबंधित है.
रेड जोन में कौन सी गतिविधियां हो सकती हैं?
रेड जोन के निषिद्ध क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं तथा चिकित्सा सामग्रियों की आपूर्ति करने वाले लोगों की गतिविधियों के अलावा कोई और गतिविधि प्रतिबंधित रहेगी. इसके साथ ही रेड जोन के बाहरी निषिद्ध क्षेत्रों में रिक्शा, टैक्सी, बस चलाने और नाई तथा स्पा की दुकानों पर रोक रहेगी.
शहरी क्षेत्रों में रेड जोन के बाहरी निषिद्ध क्षेत्रों में किन गतिविधियों की इजाजत है?
विशेष आर्थिक क्षेत्रों (एसईजे) जैसे शहरी इलाकों में औद्योगिक प्रतिष्ठानों, दवा, चिकित्सा उपकरण आदि जैसी आवश्यक वस्तुओं का निर्माण और इनकी आपूर्ति, आईटी हार्डवेयर, जूट उद्योग, निर्माण (बशर्ते श्रमिक निर्माण स्थल पर रहते हो). आसपास और आवासीय परिसरों में (आवश्यक और गैर आवश्यक वस्तुओं) की दुकानों, मोहल्लों में स्थित दुकानों, आवश्यक वस्तुओं के लिए ई-कॉमर्स गतिविधियां, 33 प्रतिशत कर्मचारियों की क्षमता के साथ निजी कार्यालयों में कामकाज और आपात, स्वास्थ्य, सफाई तथा सुरक्षा सेवाओं को अनुमति दी गई है.
ग्रामीण क्षेत्रों में रेड जोन के बाहरी निषिद्ध क्षेत्रों में किन गतिविधियों की इजाजत है?
सभी औद्योगिक और निर्माण गतिविधियां, शॉपिंग मॉल को छोड़कर सभी दुकानें, सभी कृषि, पशुपालन और वृक्षारोपण गतिविधियां, स्वास्थ्य सेवाएं, बैंकों समेत वित्तीय सेक्टर, कूरियर और डाक सेवाएं, प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, आईटी, आईटीईएस आदि की अनुमति दी गई है.
ओरेंज जोन में किन गतिविधियों पर रोक है?
गृह मंत्रालय द्वारा अनुमति प्राप्त बसों के अलावा अंतर और अंतर-जिला बसों के चलने पर रोक रहेगी. जिन गतिविधियों को अनुमति दी गई है उनमें रेडजोन की मान्य गतिविधियों के अलावा टैक्सियां, कैब एग्रीगेटर की अनुमति होगी और उसमें एक चालक और केवल एक सवारी होगी. केवल सीमित गतिविधियों के लिए एक जिले से दूसरे जिले में व्यक्तियों एवं वाहनों की आवाजाही की अनुमति होगी.
ग्रीन जोन में कौन सी गतिविधियां कर सकते हैं?
देशभर में प्रतिबंधित की गई गतिविधियों को छोड़कर सभी गतिविधियों की अनुमति होगी. बस और बस डिपो के संचालन की अनुमति लेकिन 50 प्रतिशत कर्मचारियों की क्षमता के साथ ऐसा करना होगा.
ये भी पढ़ें-
दूसरे राज्यों के कोविड टेस्ट पर भरोसा नहीं कर सकता है पंजाबः सीएम
श्रमिक एक्सप्रेस के लिए किराया वसूलने पर राज्य खफा, रेलमंत्री को लिखा खत