महिला स्व-सहायता समूह बनी कोरोना वारियर्स कोरोना की रोकथाम हेतु तैयार किया जा रहा मास्क
महिला स्व-सहायता समूह बनी कोरोना वारियर्स
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
कोरोना की रोकथाम हेतु तैयार किया जा रहा मास्क
कांकेर जिले के कलेक्टर के.एल. चौहान के मार्गदर्शन में महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु वन विभाग से समन्वय कर तेंदूपत्ता संग्राहकों और वनोपज संग्राहकों के लिए मास्क का निर्माण किया जा रहा है।
महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना कांकेर के 16 स्व-सहायता समूहों, चारामा के 07 और नरहरपुर के 02 महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा कपड़े के 75 हजार मास्क तैयार किये जा रहे हैं। इसी प्रकार राष्ट्रीय आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा कपड़े के 50 हजार मास्क तैयार किया जा रहा है, उनके द्वारा अभी तक 55 हजार मास्क तैयार कर वन विभाग को प्रदाय कर दिया गया है। शारदा महिला स्व-सहायता समूह लखनपुरी, वैष्णवी समूह बोदेली, जय गंगा समूह तारसगांव, समहित समूह चारामा, प्रगति समूह कांकेर, दंतेश्वरी समूह सारवंडी, जय मॉ शीतला समूह देवगांव एवं राष्ट्रीय आजीविका मिशन से जुड़ी हुई महिला स्व-सहायता समूहों के लगभग 500 महिलाएं कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य करते हुए रोजगार से जुड़ी हुई हैं और कपड़े का मास्क तैयार कर बाजार दर से भी कम मूल्य पर उपलब्ध करा रहीं है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100