देश दुनिया

मुंबई में अकेले देशभर के 20% कोरोना केस, हॉटस्पॉट इलाकों ने बढ़ाई देश की धड़कन – 20 percent corona cases across Mumbai alone, hotspot areas increase nationwide | nation – News in Hindi

अकेले मुंबई में देशभर के 20% कोरोना केस, हॉटस्पॉट इलाकों ने बढ़ाई देश की धड़कन

देश में कोरोन से संक्रमित मरीजों की संख्या 37,336 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने 284 जिलों को ऑरेंज जोन में, 319 जिलों को ग्रीन जोन जबकि 130 जिलों को रेड जोन में रखा है.

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता ही जा रहा है. देश में कोरोना (Corona) से संक्रमित मरीजों की संख्या 37,336 हो गई है, ज​बकि कोरोना से मौत का आंकड़ा 1218 हो गया है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन (lockdown) को एक बार फिर दो हफ्तों के लिए आगे बढ़ा दिया है. लॉकडाउन बढ़ाने के साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने देश के जिलों को तीन जोन में बांटा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने 284 जिलों को ऑरेंज जोन में, 319 जिलों को ग्रीन जोन जबकि 130 जिलों को रेड जोन में रखा है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों पर गौर करें तो कोरोना वायरस से संक्रमित जिलों की संख्या में इजाफा हुआ है, जो एक चिंता का विषय है. 18 अप्रैल से 1 मई के बीच कोविद-19 से प्रभावित जिलों की संख्या 406 से 475 हो गई है, हालांकि इस दौरान रेड हॉटस्पॉट में गिरावट दर्ज की गई है. 1 मई तक कोरोना हॉटस्पॉट 170 से घटकर अब 130 हो गए हैं.

एक पखवाड़ें में ग्रीन जोन की कुल संख्या भी 353 से घटकर 319 हो गई है. ग्रीन जोन में उन जिलों को रखा गया है जहां पर पिछले 21 दिनों से कोई भी कोरोसा केस न आया हो. सरकार ने जिलों को तीन जोन में बांटने के लिए कई तरह की बारीकियो की जांच की है. पहला एक जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या और दूसरा इन मरीजों की संख्या दोगुनी होने का समय.

इसे भी पढ़ें:- श्रमिक स्‍पेशल ट्रेनों के लिए रेलवे ने जारी किए निर्देश, बताया कौन लोग कर सकेंगे सफरपश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश की बढ़ी चिंता
उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक हॉटस्पॉट (19) हैं, इसके बाद महाराष्ट्र (14), तमिलनाडु (12), दिल्ली (11) और पश्चिम बंगाल (10) हैं. जबकि तमिलनाडु की स्थिति में काफी सुधार देखने को मिला है. तमिलनाडु में अभी तक 22 हॉटस्पॉट इलाके थे जो अब घटकर 12 रह गए हैं. पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में चिंता बढ़ती दिख रही है, जहां कुछ हफ्तों में हॉटसपॉट जिले बढ़ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:- पालघर में साधुओं की लिंचिंग आरोपी पाया गया कोरोना पॉजिटिव, पुलिसकर्मियों समेत 23 लोग क्वारंटीन

15 राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों में कोई हॉटस्पॉट जिले नहीं

15 राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों में कोई हॉटस्पॉट जिले नहीं हैं. इसमें असम, गोवा और हिमाचल प्रदेश तीन प्रमुख राज्य हैं. छत्तीसगढ़ (रायपुर), झारखंड (रांची) और उत्तराखंड (हरिद्वार) में एक-एक हॉटस्पॉट है. असम (30), अरुणाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ (25), मध्य प्रदेश (24), ओडिशा (21) और उत्तर प्रदेश (20) में ग्रीन जोन की संख्या सबसे अधिक है.

इसे भी पढ़ें :-



Source link

Related Articles

Back to top button