weather news three days of heavy rain hailstorms from 3rd may says imd |कल से उत्तर भारत के इन राज्यों में भारी बारिश, तेज हवाएं चलने की संभावना, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट | nation – News in Hindi
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार तीन मई की शाम से अगले तीन दिनों के बीच बिजली की चमक (Hailstorm) और गरज के साथ भारी बारिश (Heavy Rain), ओले गिरने, बिजली गिरने और तेज हवाओं के चलने की संभावना है.
क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र दिल्ली के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया, ‘पश्चिमी विक्षोभ तेज होगा क्योंकि निम्न दबाव का क्षेत्र बनेगा और अरब सागर से नमी पैदा होगी. इससे 3 मई की रात को पश्चिम राजस्थान के ऊपर एक चक्रवाती मौसम विकसित होने की संभावना है. इसके चलते अगले तीन, चार दिनों के लिए पूरे उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बारिश, गरज, तेज हवाएं चल सकती हैं. साथ ही पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है.’
अंडमान के ऊपर बन रहा तूफानइस बीच इस मौसम का पहला चक्रवाती तूफान अंफन दक्षिण अंडमान समुद्र के ऊपर बन रहा है. शुक्रवार को दक्षिण अंडमान सागर और इससे सटे दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना. आईएमडी ने अपने शुक्रवार के बुलेटिन में कहा कि इसकी तेजी में धीमी और देरी होने की उम्मीद है. बुलेटिन के अनुसार अगले 48 घंटों के दौरान एक ही क्षेत्र में रहने की संभावना है. बाद के 48 घंटों के दौरान तूफान अंडमान सागर और उससे सटे दक्षिण-पूर्वी खाड़ी बंगाल पर होगा और इसके बाद और तेज हो सकता है.’
तूफान के 5 मई तक उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर धीरे-धीरे बढ़ने की संभावना है. इसके प्रभाव में, दक्षिण अंडमान सागर और बंगाल के दक्षिण-पूर्व की खाड़ी और अगले पांच से अधिक दिन तक अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के ऊपर भारी बारिश और गरज के साथ वर्षा होने की संभावना है.
बुलेटिन के अनुसार, 1 से 5 मई तक दक्षिण अंडमान सागर और बंगाल की दक्षिण-पूर्वी खाड़ी के ऊपर समुद्र की स्थिति बहुत खराब हो जाएगी. विभाग ने मछुआरों को 1 मई को दक्षिण अंडमान सागर में बंगाल की दक्षिण-पूर्वी खाड़ी में न जाने की सलाह दी है. यह 2 और 3 मई को दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी, और अंडमान सागर और 4 और 5 मई को बंगाल की दक्षिण-पूर्वी खाड़ी तक पहुंच सकता है.
यह भी पढ़ें:- कोरोना काल में न पैसा-न रोजगार, ‘सत-पत’ से काम चला रहे आदिवासी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 2, 2020, 11:11 AM IST