Uncategorized

लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय में कारवां सांस्कृतिक रंगमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ रायपुर- महंत लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय में कारवां सांस्कृतिक रंगमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शनिवार को कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी कला का जौहर दिखाया। विद्यार्थियों ने अपनी कला के माध्यम से मां की ममता और प्यार को दिखाया। इसी के साथ प्रश्न प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें सात दौर के साथ तीन-तीन के समूह में कुल छह दलों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने प्रश्नोत्तरी में अपनी प्रतिभा जाहिर की। साथ दूसरी कड़ी में कार्टून बनाओ प्रतियोगिता का आंरभ हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी कल्पना शक्ति से एक से बढ़कर एक कार्टून बनाए। विजय लक्ष्मी ने कार्टून तैयार कर उसका नाम टीटू दिया और खिताब अपने नाम किया। वहीं सिद्घार्थ सोनी ने बाहुबली का कार्टून बनाया। इसी प्रकार तीसरी प्रतियोगिता टैटू बनाओ थी। इसमें प्रतिभागियों ने कई टैटू बनाए, जिसमें गिटार, मां, फूलपत्ती, बटरफ्लाई आदि थे। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. देवाशीष मुखर्जी, डॉ. किरण अग्रवाल, प्रो. अमिताभ कुमार, डॉ. श्वेता शर्मा, डॉ. लक्ष्मीकांत साहू, प्रो विजय शर्मा, डॉ. किरण तिवारी, प्रो. सोमा गोस्वामी और महाविद्यालय के विद्यार्थी मौजूद रहे।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button