
नई दिल्लीसबका संदेस न्यूज़
Weather Alert: देश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है। मौसम विभाग ( IMD Weather Forecast ) ने अगले 24 घंटे के दौरान देश के कई हिस्सों में भारी बारिश, आंधी की संभावना जताई है। साथ ही चक्रवाती तूफान ( Cyclonic Storm ) का खतरा भी मंडरा रहा है। Skymet के मुताबिक तूफान की रफ्तार तेज होने से भारी तबाही मच सकती है। इसका सबसे ज्यादा प्रभाव ओडिशा और आस पास के राजयों में दिखाई देगा।
इसके अलावा उत्तर भारत में भी पश्चिमी विक्षोभ ( Western Disturbance ) के चलते आंधी-तूफान ( Thunderstorm ) और तेज बारिश ( Heavy Rain ) की आशंका है। मई के पहले दिन ज्यादातर हिस्सों में मौसम साफ और शुष्क रहा। हालांकि, कहीं-कहीं हल्की बरसात देखने को मिली। मैदानी इलाकों में तापमान में आंशिक बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली एनसीआर ( Delhi NCR Weather ) में शुक्रवार को दिनभर बादलों की आवाजाही के चलते उमस भरी गर्मी ने परेशाान किया। यहां अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री रहा।
बंगाल की खाड़ी से उठ रहा तूफान
मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दाब का क्षेत्र बना हुआ है। अगले 24 घंटों के दौरान धीरे-धीरे उत्तर पश्चिमी की तरफ बढ़ सकता है। हवाओं का क्षेत्र चक्रवाती तूफान में परिवर्तन होने के साथ ही और शक्तिशाली हो जाएगा। ओडिशा और आस पास के क्षेत्रों में इसका बुरा प्रभाव देखने को मिल सकता है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100