मुंबई को मिली पहली मोबाइल Covid-19 टेस्टिंग बस, मास स्क्रीनिंग में मिलेगी मदद – Mumbai first mobile Covid-19 testing bus will help in mass screening | nation – News in Hindi
मुंबई को मिली पहली मोबाइल Covid-19 टेस्टिंग बस
कोविड-19 टेस्टिंग बस में वो सभी सुविधाएं मौजूद हैं तो कोरोना मरीजों के टेस्ट के लिए किसी लैब में जरूर होती है. इसके साथ ही इस बस में एक्स-रे एग्जामिनेशन फैसिलिटी भी उपलब्ध है.
कोविड-19 टेस्टिंग बस में वो सभी सुविधाएं मौजूद हैं तो कोरोना मरीजों के टेस्ट के लिए किसी लैब में जरूर होती है. इसके साथ ही इस बस में एक्स-रे एग्जामिनेशन फैसिलिटी भी उपलब्ध है. बस में एक छोटा सा चैंबर बनाया गया है जहां पर कोरोना टेस्ट की सुविधा मौजूद है.
(1/2)Hon’ble Health Minister @rajeshtope11 Ji, Hon’ble @AUThackeray Ji & Hon’ble MC Mr Parveen Pardeshi Sir inaugurated the 1st mobile #CovidBus by @mybmcWardGS, for mass screening by using a combination of fever, O2 saturation & AI based Xrays’s for detecting COVID pic.twitter.com/LDIWK4rEc4
— WARD GS BMC (@mybmcWardGS) May 1, 2020
बीएमसी के अधिकारियों के मुताबिक मुंबई में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मास स्क्रीनिंग की जरूरत महसूस की जा रही थी. इसी जरूरत को देखते हुए मुंबई को पहली मोबाइल कोविड-19 टेस्टिंग बस दे दी गई है. यह कोरोनोवायरस का पता लगाने के लिए O2 कॉम्बिनेशन सेचुरेशन का इस्तेमाल करेगी और साथ ही इसमें Al बेस्ड एक्स-रे का उपयोग होगा.
बीएमसी के अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 टेस्टिंग बस आरटी-पीसीआर स्वैब कलेक्शन फैसिलिटी से लैस है. इसकी मदद से स्लम एरिया वाले इलाकों में कोरोना टेस्ट करना बेहद आसान हो जाएगा. इसी के साथ स्क्रीनिंग के दौरान हाई रिस्क वाले संदिग्धों केा आइसोलेट करना भी आसान होगा.
इसे भी पढ़ें :- CM उद्धव ठाकरे के घर तक पहुंचा कोरोना, तीन पुलिसकर्मी मिले पॉजिटिव
आईआईटी के पूर्व छात्रों ने तैयार की है बस
कृष्ण डायग्नोस्टिक और आईआईटी के पूर्व छात्रों ने मिलकर इस कोविड-19 टेस्टिंग बस का निर्माण किया है. क्लाउड ट्रांसफॉर्म की मदद से रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट के एक्सपर्ट और डॉक्टर कोरोनोवायरस के मरीजों का पता अब आसानी से लगा सकेंगे.
इसे भी पढ़ें :-