देश दुनिया

ट्रम्प ने निभाई भारत के साथ दोस्ती! अमेरिका में रहने वाले भारतीयों को दी इतने दिन एक्स्ट्रा रुकने की इजाजत good news for H-1B visa holders and Green Card applicants US announces to give 60 days as grace period | business – News in Hindi

ट्रम्प ने निभाई भारत के साथ दोस्ती! अमेरिका में रहने वाले भारतीयों को दी इतने दिन एक्स्ट्रा रुकने की इजाजत

ट्रम्प ने निभाई भारत के साथ दोस्ती! US में रहने वाले भारतीयों को दी खुशखबरी

कोरोनावायरस की वजह से अमेरिकी सरकार ने भारत के एच -1बी वीजा होल्डर्स और ग्रीन कार्ड आवेदकों को 60 दिन यूएस में एक्डस्ट्रा रुकने की इजाजत दी है. ये छूट उन लोगों को दी गी है जिन्हें डॉक्यूमेंट सब्मिट करने के लिए नोटिस जारी किया गया था.

नई दिल्ली. कोरोनावायरस की वजह से अमेरिकी सरकार ने भारत के एच -1बी वीजा होल्डर्स और ग्रीन कार्ड आवेदकों को 60 दिन यूएस में एक्डस्ट्रा रुकने की इजाजत दी है. ये छूट उन लोगों को दी गी है जिन्हें डॉक्यूमेंट सब्मिट करने के लिए नोटिस जारी किया गया था. यूएस सिटिजनशिप एंड इम्मिग्रेशन सर्विस (यूएससीआईएस) ने शुक्रवार को ऐलान किया है कि 60 दिनों का ग्रेस पीरियड बढ़ाकर एच -1बी वीजा होल्डर्स और ग्रीन कार्ड आवेदकों को रियायत दी गई है.

60 दिनों के भीतर Form I-290B भरना जरूरी 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूएससीआईएस का कहना है कि यह छूट इसलिए दी गई है कि कोरोनावायरस के संकट के दौरान लोग अपने नोटिस में दी गईं रिक्वेस्ट का जवाब आराम से दे सकें और फॉर्म Form I-290B भर सकें. एच -1बी वीजा होल्डर्स और ग्रीन कार्ड आवेदकों पर कोई भी एक्शन लेने से पहले यूएससीआईएस 60 दिनों के भीतर प्राप्त Form I-290B फॉर्म पर विचार करेगा.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 2, 2020, 11:47 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button