Covid 19 UP government are searching corona positive case with the help of mobile numbers dlnh | delhi-ncr – News in Hindi
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
यूपी प्रशासन मोबाइल कंपनियों और नेशनल रुरल हेल्थ मिशन (NRHM) के कर्मचारियों की मदद से दिल्ली (Delhi) से यूपी आए लोगों की तलाश कर रहा है.
खासतौर से जमातियों की तलाश को निकाला है यह तरीका
दिल्ली समेत दूसरे शहरों की पुलिस लगातार तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों की तलाश कर रही है. ये वैसे लोग हैं जो 15 मार्च से 28 मार्च तक मरकज़ में रुके या गए हैं. ऐसे लोगों की पहचान करने के लिए पुलिस ने नया तरीका निकाला है. मरकज़ के एरिया में इस दौरान एक्टिव रहे मोबाइल फोन नंबर का डाटा बनाया जा रहा है. इस लिस्ट में ऐसे नंबर शामिल किए जा रहे हैं, जो तीन से चार दिन तक मरकज़ में रुके हैं या वहां का चक्कर लगाया है. अगर शक के दायरे में आया नंबर दूसरे शहर और राज्य का है, तो वहां की पुलिस को इसकी सूचना दी जा रही है. यह कवायद कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की तलाश के लिए की जा रही है.
एयर फोर्स के जवान की हो चुकी है इस मैपिंग से पहचान दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों की मानें तो मोबाइल नंबर जुटाने की इस कवायद को मैपिंग कहा जा रहा है. मरकज़ के आसपास जितने भी मोबाइल टावर हैं, उनका डंप डाटा पुलिस ने जुटा लिया है. अब उसकी स्टडी की जा रही है. ऐसी ही स्टडी के दौरान एक नंबर सामने आया, जब इसे इस्तेमाल करने वाले शख्स से संपर्क किया गया तो वह एयरफोर्स का जवान निकला. इसके बाद उस जवान को आइसोलेट कर दिया गया. और दूसरे लोगों के साथ भी यही कार्रवाई की जा रही है. नंबर के आधार पर जो जहां मिल रहा है उसे आइसोलेट किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
Covid 19: किसने कहा, हम 500ml प्लाज़्मा ही नहीं खून की आखिरी बूंद भी देने को तैयार
Lockdown: सरकार के मना करने के बाद भी यह App किया यूज़, हैकर अब मांग रहे रैनसम मनी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 1, 2020, 12:49 PM IST