लॉकडाउन : सीएम उद्धव ठाकरे के इस ट्वीट से महाराष्ट्र के लोगों की बंधी उम्मीद – Lockdown: This tweet by CM Uddhav Thackeray captures the expectation of the people of Maharashtra | nation – News in Hindi

जिलों को जोन के हिसाब से बांटने के बाद अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के लोगों को थोड़ी राहत देने की कोशिश की है. उद्धव ठाकरे ने ट्वीट करते हुए कहा है, हम 3 मई के बाद जरूर कुछ क्षेत्रों की स्थिति को देखते हुए छूट देंगे, लेकिन सतर्क रहें और सहयोग करें. नहीं तो पिछले कुछ दिनों में हमने जो कुछ भी हासिल किया है वह खो जाएगा. इसलिए हम धैर्य और सावधानी के साथ आगे बढ़ेंगे.
हम 3मई के बाद जरूर कुछ क्षेत्रों की स्थिति को देखते हुए छूट देंगे, लेकिन सतर्क रहें और सहयोग करें। नहीं तो पिछले कुछ दिनों में हमने जो कुछ भी हासिल किया है वह खो जाएगा। इसलिए हम धैर्य और सावधानी के साथ आगे बढ़ेंगे: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे #COVID19 pic.twitter.com/SvDB80ySef
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2020
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 583 नए मामले सामने आने के साथ मरीजों की संख्या 10,000 के आंकड़े को पार कर गई है. वहीं गुरुवार को 27 और लोगों की मौत होने के साथ अब तक कुल 459 लोगों की जान जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र में कोविड-19 के 583 नए मामले सामने आए हैं. अभी तक कुल 10,498 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राज्य में पहला मामला सामने आने के बाद 53 दिन हो चुके हैं.
इसे भी पढ़ें :- कोरोना वायरस: देश के 130 जिले रेड जोन में, आपके शहर का क्या है हाल? यहां देखें पूरी लिस्ट
बृहन्मुंबई महानगरपालिका के मुताबिक राज्य में कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित मुंबई में 471 नए मामलों के साथ संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 6,874 हो गई है. बृहस्पतिवार को 20 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 290 हो गई है.
रेड जोन (महाराष्ट्र)
मुंबई, पुणे, थाने, नासिक, पालघर, नागपुर, सोलापुर, यावतमाल, औरंगावाद, सतारा, अकौला, जलगांग
इसे भी पढ़ें :- दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता रेड जोन में, 4 मई के बाद भी जारी रहेगी सख्ती