B’day Special: उद्योगपति, जिसने कोरोना पर जुगाड़ वीडियो बनाने वाले को ऑफर की जॉब, Anand Mahindra 65th Birthday with His Top Corona Jugaad Videos | nation – News in Hindi
आनंद महिंद्रा एक मई को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर हम आपके निए उनके चुनिंदा ट्वीट लेकर आए हैं. आनंद ने पिछले एक महीने में कोरोना से जुड़े कई मीम्स और वीडियो शेयर किए. इनमें देश से लेकर विदेश तक के वीडियो शामिल हैं.
65 साल के आनंद महिंद्रा ने 24 अप्रैल को एक ऑटो ड्राइवर का वीडियो शेयर किया. उन्होंने इस वीडियो के साथ लिखा, ‘भारतीय लोगों के हर परिस्थिति में ढलने और इनोवेशन की क्षमता मुझे हमेशा प्रभावित करती है. हमें इस व्यक्ति को आरएंडडी प्रॉडक्ट डेवलपमेंट टीम का एडवाइजर रखने की जरूरत है.’
The capabilities of our people to rapidly innovate & adapt to new circumstances never ceases to amaze me. @rajesh664 we need to get him as an advisor to our R&D & product development teams! pic.twitter.com/ssFZUyvMr9
— anand mahindra (@anandmahindra) April 24, 2020
ड्राइवर ने अपने ऑटो को ऐसे डिजायन किया कि उसमें चार लोग बैठ सकते हैं और कोई भी एकदूसरे के संपर्क में नहीं आएगा.
Sent to me by a French friend. I know that many of my friends aren’t shaving during the lockdown…I thought it was laziness…Now I know why… pic.twitter.com/yx9shvjrqe
— anand mahindra (@anandmahindra) April 19, 2020
आनंद महिंद्रा ने 19 अप्रैल को भी मजेदार वीडियो शेयर किया. उन्होंने बताया कि यह वीडियो उन्हें फ्रांस के एक मित्र ने भेजा है.
So I see that creating a new Video conference dress code is a global obsession. I’m going to ship this gentleman a lungi, so that he can complete his outfit by wearing it under his ‘instant suit.’ #whatsappwonderbox pic.twitter.com/pMWB7DYBV9
— anand mahindra (@anandmahindra) April 15, 2020
सोशल मीडिया पर हमेशा सक्रिय रहने वाले इस उद्योगपति ने 15 अप्रैल को भी एक वीडियो शेयर किया. इसमें एक व्यक्ति टिप्स दे रहा कि वर्क फ्रॉम होम के दौरान ऑफीशियल मीटिंग कैसे की जाए. यह व्यक्ति कपड़ों को लेकर टिप्स दे रहा है. इस पर आनंद महिंद्रा लिखते हैं कि मैं उसे लुंगी भेजने जा रहा हूं.
On a lighter note, this is from my #whatsappwonderbox. And I have a confession to make:On some Video Calls from home, I DID wear a lungi under my shirt. Didn’t have to stand up at any point during the meetings, but I suspect my colleagues may ask me to do so after this tweet! pic.twitter.com/e1IElefNaa
— anand mahindra (@anandmahindra) April 5, 2020
आनंद महिंद्रा ने 5 अप्रैल को एक तस्वीर ट्वीट की. इसमें एक ही व्यक्ति की दो तस्वीरें हैं. पहली तस्वीर में वह सूट-बूट में लैपटॉप पर काम करता नजर आ रहा है. दूसरे में वह लुंगी-बनियान पहनकर खाना बना रहा है.
यह भी पढ़ें :
मरने से पहले पाकिस्तान देखना चाहते थे ऋषि कपूर, कहते थे- कश्मीर का कर्जदार हूं
बंगाल में कोरोना पीड़ित हर आठवें मरीज की हो रही मौत, पर आंकड़े ऐसा नहीं बताते