छत्तीसगढ़

किसी को तो पत्रकारों की चिंता हुई धन्यवाद देता हूं विश्व हिन्दू परिषद छ ग को-अभिताब नामदेव पत्रकार

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

आचार्य श्रीकन्हा जी महाराज धार्मचार्य प्रमुख विश्व हिंदू परिषद छः ग: के सानिध्य में सुंदर कांड व महामृत्युंजय जाप दिन हो या रात हमारे तिसरे स्तब्ध (मीडिया कर्मी पत्रकार )व कोरेना संक्रमण के समय सेवा देने वाले (सेवक )के स्वस्थ के लिए यह आयोजन किया जायेगा!
व समस्त विश्व कल्याण के लिए भगवान शिव से आरधना की जायेगी व 501भोग के साथ फल का प्रसाद वितरण किया जयेगा
????समय सुबह 11:30बजे दिन शानिवार 2/5/2020
????स्थान:शिव मंदिर कुसुम कानन कोसानगर नेहरू नगर

डॉ दिनेश साहू

आज सम्पूर्ण जगत केवल और केवल मीडिया तंत्र के भरोसे ही हर छोटी से बड़ी हर खभर को घर बैठे देख व सुन पा रहे है
मित्रो ,आज सम्पूर्ण विश्व जब महामारी से गुजर रहा हैं घर के बाहर निकलना मुश्किल हो चुका है ऐसी परिस्थितियों में भी
“”अपनी जान की बाजी लगाकर”””
ये हमारे भाई -बहन हमें हर एक खभर पहुँचा रहे है ये खुद मुसीबत में फंसने के बाद भी हमारी सुरक्षा की बात को बताते हैं

तो हमारा भी फर्ज बनता है कि हम भी कुछ इनके लिए करें।

इसलिए हमने 108 सुन्दरकाण्ड का पाठ माँ जानकी की जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में प्रारम्भ किया जिसकी पूर्णाहुति कल 11बजे शनिवार 2मई को सम्पन्न होगी

लॉक डाउन में सभी ईश्वर की आराधना अवश्य करें।
ताकि हम सबकी मनोकामना पूरी हो

आयोजक आचार्य कान्हा जी महाराज
— धर्माचार्य प्रमुख—
विश्व हिंदू परिषद छत्तीसगढ़

 

जहाँ एक ओर पूरे देश के पत्रकार अपनी व अपने परिवार के लिए जान जोखिम में डालकर हम आप तक पल 2 की खबर दे रहे है,ऐसी परिस्थिति में दुर्ग में पत्रकारों के सुरक्छा हेतु अनुष्ठान किया जाना ,एक अच्छी पहल है,जल्द ही सरकार भी ऐसी पहल करे ,क्योंकि पत्रकार अवैतनिक होता है,उनके भी परिवार होते है इसी कड़ी में मैं पत्रकार व संघठन का नेता होने के नाते सरकार से पत्रकारों के लिए भी ध्यान आकर्षित करवाना चाहता हु और निम्न आयोजको का दिल से आभार व्यक्त करता हु-अभिताब नामदेव जिलाध्यक्ष कबीरधाम छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button