देश दुनिया

पीलीभीत लॉकडाउन: थाने में मैरिज एनिवर्सरी पार्टी करने पर इंस्पेक्टर और 200 अज्ञात पर FIR- Pilibhit Lockdown FIR against Inspector and 200 unknowns for holding marriage anniversary party at police station upas | pilibhit – News in Hindi

पीलीभीत लॉकडाउन: थाने में मैरिज एनिवर्सरी पार्टी करने पर इंस्पेक्टर और 200 अज्ञात पर FIR

पीलीभीत एसपी ने पहले ही बिलसंडा थाने के इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है.

मामले में पीलीभीत एसपी (Pilibhit SP) ने पहले ही इंस्पेक्टर के निलंबन के आदेश दिए और विभागीय कार्रवाई की संस्तुति कर दी. वहीं अब थाने में आपदा अधिनियम, महामारी अधिनियम 188 समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी इंस्पेक्टर हरिशंकर वर्मा समेत 200 अज्ञात लोगों पर ये केस दर्ज किया गया है.

पीलीभीत. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत (Pilibhit) में बिलसंडा थाने में थाना प्रभारी की मैरिज एनिवर्सरी की पार्टी (Marriage anniversary Party) को लेकर कार्रवाई तेज हो गई है. मामले में एसपी ने पहले थाना प्रभारी के निलंबन के आदेश दिए और विभागीय कार्रवाई की संस्तुति कर दी. वहीं अब थाने में आपदा अधिनियम, महामारी अधिनियम 188 समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी इंस्पेक्टर हरिशंकर वर्मा समेत 200 अज्ञात लोगों पर ये केस दर्ज किया गया है.

दरअसल बिलसंडा थाने में तैनात इंस्पेक्टर हरिशंकर वर्मा ने अपनी मैरिज एनिवर्सरी की पार्टी थाने के अंदर मना डाली थी. पार्टी इतनी भव्य और बड़ी थी कि थाने मे बाकायदा टेंट लगाकर कुर्सी मेज पर 250 लोगों को शराब और नॉनवेज का लुत्फ लेते देखा जा सकता था. इस संबंध में एक वीडियो वायरल हुआ था. यही नहीं दूसरे दिन थाने में टेंट का सामान और कुर्सियां गाड़ी में लोड होती दिखाई पड़ी थी.  मामले में टेंट कारोबारी ने बताया था कि थाने से एक दीवानजी आए थे, उन्होने कुछ कुर्सियां, क्रॉकरी और टेंट का सामान थाने मंगाया था. मामले की शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय तक हो गई थी. जिसके बाद सीाओ बीसलपुर ने ये एफआईआर दर्ज कराई.

एसपी ने किया निलंबित

इससे पहले थानाध्यक्ष के कारनामों की चर्चा जिले भर में हुई. मामले की खबर जिले के कप्तान अभिषेक दीक्षित तक पहुंची. नाराज जिले के कप्तान अभिषेक दीक्षित ने फौरन कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर को निलम्बित कर दिया. इसके साथ ही इनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी जारी कर दिए हैं.इनपुट: सैयद परवेज

ये भी पढ़ें

पीलीभीत: विवादों से घिरे 2 थानाध्यक्षों पर एसपी का एक्शन, निलंबन के आदेश

MP से लाए गए 1200 मजदूरों का प्रयागराज के कलेक्शन सेंटर में हाल देख उठे सवाल

 

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए पीलीभीत से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 1, 2020, 6:36 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button