देश दुनिया

सरकार ने दिए 60,884 वेंटिलेटर और 2.22 करोड़ PPE के ऑर्डर, जानें खास बातें | indian government orders 2 crore ppe and 60884 ventilators covid 19 coronavirus | nation – News in Hindi

नई दिल्‍ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामले बढ़कर 35 हजार से ऊपर पहुंच गए हैं. साथ ही 1152 लोगों की मौत अब तक इससे हो चुकी है. शुक्रवार को केंद्र सरकार की ओर से प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करके स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं के संबंध में जानकारी दी गई. इसमें देश में उपलब्‍ध वेंटिलेटर, मास्‍क और पीपीई किट की संख्‍या के बारे में भी बताया गया. प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की मुख्‍य बातें…

1. कुल 2.49 करोड़ N-95/N-99 मास्क के आर्डर दिये गये हैं, जिनमें 1.49 करोड़ मास्क के आर्डर घरेलू विनिर्माताओं को दिए गए हैं.

2. केंद्र सरकार ने बताया कि हमने पीपीई की 2.01 करोड़ की अनुमानित मांग को पूरा करने के लिए 2.22 करोड़ पीपीई का आर्डर दिया है.

 

3. भारत में करीब 19,398 वेंटिलेटर उपब्लध हैं. 60,884 वेंटिलेटर के लिये आर्डर दिए गए, जिनमें से 59,884 घरेलू विनिर्माता बनाएंगे.

4. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1993 नए मामले सामने आए हैं. देश में कुल मामलों की संख्‍या बढ़कर 35365 हो गई है.

 

5. पिछले 24 घंटे में देश में 564 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. वहीं देश में अब कुल एक्टिव केस 25148 हैं.

6. देश में कुल ठीक हो चुके मरीजों की संख्‍या 9064 है. देश में ठीक होने की दर बढ़कर 25.37 फीसदी हो गई है.

 

7. देश में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1152 हो गया है.

8. गृह मंत्रालय ने साफ किया है कि खाली और भरे हुए ट्रकों को आवाजाही के लिए पास की जरूरत नहीं है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि जरूरी सामान की आवाजाही जारी रहे.

9. गृह मंत्रालय ने घोषणा की है कि विभिन्‍न राज्‍यों में फंसे लोगों को अब स्‍पेशल ट्रेनों से घर भेजा जाएगा. इसके बाद रेल मंत्रालय ने जानकारी दी कि रेलवे की ओर से 1 मई को मजदूर दिवस के मौके पर ‘श्रमिक स्‍पेशल’ ट्रेनें शुरू की जा रही हैं. इनके जरिये फंसे लोगों और मजदूरों को घर भेजा जाएगा.

10. रेलवे के अनुसार यात्रा से पहले लोगों की मेडिकल जांच की जाएगी. जो लोग ठीक पाए जाएंगे, वे ही यात्रा कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें:  ‘श्रमिक स्‍पेशल’ ट्रेनों से फंसे मजदूरों और लोगों को घर भेजेगा रेलवे

देश में 24 घंटे में 1993 नए केस, कुल मामले 35365, ठीक होने की दर 25.37%



Source link

Related Articles

Back to top button