देश दुनिया

कोविड-19: कोटा से झारखंड के लिए रवाना होंगी 2 विशेष ट्रेनें – CM Hemant Soren said COVID-19 There will be 2 special trains from Kota to Jharkhand | kota – News in Hindi

COVID-19: हेमंत सोरेन बोले- कोटा से झारखंड के लिए रवाना होंगी 2 विशेष ट्रेनें

सीएम हेमंत सोरेन (फाइल फोटो)

झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने शुक्रवार को कहा कि, ‘दो विशेष ट्रेनें शुक्रवार को हमारे छात्रों के साथ झारखंड के लिए राजस्थान के कोटा (Kota) से रवाना होंगी. मैं केंद्रीय सरकार और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को धन्यवाद देता हूं.

रांची. झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने शुक्रवार को कहा कि, ‘दो विशेष ट्रेनें शुक्रवार को हमारे छात्रों के साथ झारखंड के लिए राजस्थान के कोटा (Kota) से रवाना होंगी. मैं केंद्रीय सरकार और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को उनकी मदद के लिए झारखंड के लोगों की ओर से धन्यवाद देता हूं. कोटा से रांची के लिए विशेष ट्रेन शुक्रवार रात 9 बजे चलेगी. इसमें कोच वाइज अलग-अलग जिले के लोगों को बैठाया जाएगा.

स्‍पेशल ट्रेनों से लोगों को घर भेजने का फैसला
देश में लॉकडाउन (Lockdown) के कारण अलग-अलग हिस्‍सों में फंसे प्रवासी मजदूरों, छात्रों, पर्यटकों औेर अन्‍य लोगों के लिए गृह मंत्रालय और रेल मंत्रालय ने शुक्रवार को राहत देने वाला फैसला लिया है. गृह मंत्रालय ने घोषणा की है कि विभिन्‍न राज्‍यों में फंसे लोगों को अब स्‍पेशल ट्रेनों से घर भेजा जाएगा. इसके बाद रेल मंत्रालय ने जानकारी दी कि रेलवे की ओर से 1 मई को मजदूर दिवस के मौके पर ‘श्रमिक स्‍पेशल’ ट्रेनें शुरू की जा रही हैं. इनके जरिये फंसे लोगों और मजदूरों को घर भेजा जाएगा.

गृह मंत्रालय की ओर से 1 मई को जारी आदेश में कहा गया है रेल मंत्रालय इसके लिए नोडल अफसर की नियुक्ति करेगा. रेलवे के अनुसार यात्रा से पहले लोगों की मेडिकल जांच की जाएगी. जो लोग ठीक पाए जाएंगे, वे ही यात्रा कर पाएंगे. इन लोगों को रेलवे स्‍टेशन लाने के लिए राज्‍य सरकारें सोशल डिस्‍टेंसिंग नियम का पालन करते हुए सैनिटाइज की गई बसों का इस्‍तेमाल करेंगी.

मास्‍क से हर यात्री को चेहरा ढंकना आवश्‍यक होगा
रेलवे ने साफ किया है कि हर यात्री को मास्‍क से चेहरा ढंकना आवश्‍यक होगा. इसके साथ ही उनके खानपान की व्‍यवस्‍था उन्‍हें भेजने वाली राज्‍य सरकार स्‍टेशन पर करेगी. लंबी यात्रा के दौरान रेलवे यात्रियों को एक बार का खाना मुहैया कराएगी. गंतव्‍य स्‍थान पहुंचने के बाद संबंधित राज्य सरकार यात्री की स्‍क्रीनिंग और उनके आगे की यात्रा तय करेगी.

ये भी पढ़ें – 

COVID-19: एटा में कोरोना मरीजों की संख्या 3 से बढ़कर 8 हुई, प्रशासन में हड़कंप

कोविड-19: कोटा से झारखंड के लिए रवाना होंगी 2 विशेष ट्रेनें 

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए कोटा से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 1, 2020, 5:02 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button