देश दुनिया

एक नए रिसर्च में दावा-21 मई तक भारत में थम जाएगी कोरोना वायरस की रफ्तार-New Coronavirus Cases Could Halt in India by May 21 Amid Restrictive Measures says Study | nation – News in Hindi

एक नए रिसर्च में दावा-21 मई तक भारत में थम जाएगी कोरोना वायरस की रफ्तार

रिसर्च में ये भी अनुमान लगाया गया है कि 21 मई तक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 24222 तक पहुंच जाएगी.

रिसर्च में ये भी अनुमान लगाया गया है कि 21 मई तक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों की संख्या 24222 तक पहुंच जाएगी.

मुंबई. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कोहराम लगातार जारी है. अब तक करीब 34 हजार लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके है. जबकि अब तक 1147 लोगों की मौत हो चुकी है. ये आंकड़ें लगातार बढ़ रहे हैं. इस बीच मुंबई स्कूल ऑफ इकॉनमिक्स और पब्लिक पॉलिसी ने आशंका जताई है कि भारत में 21 मई तक कोरोना की रफ्तार थम जाएगी.

क्या है दावा
रिसर्च करने वाले नीरज हातेकर और पल्लवी बेलहेकर ने इकॉनमिक टाइम्स को बताया कि भारत को लॉकडाउन का फायदा मिल रहा है. उनका कहना है कि शुरुआत में मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ती है और बाद में इसमें गिरावट देखी जाती है. ऐसे में डेटा के आंकलन के बाद इन्हें उम्मीद है कि भारत में कोरोना की रफ्तार 21 मई तक थम सकती है.

रिसर्च में ये भी अनुमान लगाया गया है कि 21 मई तक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 24222 तक पहुंच जाएगी. फिलहाल ये संख्या 10 हजार के पार पहुंच गई है. 7 मई तक गुजरात में ये आंकड़ें 4833 तक पहुंच जाएगा. फिलहाल गुरुवार को ये आंकड़ा 4 हजार को पार कर गया. ये आंकड़ें हर दिन बदल रहे हैं.संक्रमण कब खत्म होगा इसको लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. इसससे पहले सिंगापुर की एक यूनिवर्सिटी ने डेटा सासंस के जरिये दावा किया किया था कि भारत में 27  मई के आस-पास कोरोना वायरस खत्म हो सकता है. सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन (SUTD) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिये कोरोना वायरस के फैलने की रफ्तार का विश्लेषण किया है. यूनिवर्सिटी के मुताबिक ये डेटा मरीज के ठीक और संक्रमित होने पर आधारित हैं.

ये भी पढ़ें:

पंजाब में नांदेड़ से आए श्रद्धालुओं को लेकर गरमाई सियासत

लॉकडाउन 2.0 के बाद क्या? नीति आयोग के सीईओ ने दिया 6 प्वाइंटर प्लान

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 1, 2020, 2:49 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button