जानिए पूरी खबर 03 मई के बाद कि-ग्रीन जोन में कर पाएंगे यह काम रेड में होगी इसकी भर छूट
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
3 मई को पीएम मोदी के लॉकडाउन 2 का अंतिम दिन है। ऐसे में सभी को इंतजार है कि रविवार को आखिर पीएम मोदी क्या ऐलान करेंगे। इस बीच जो बातें सामने आ रही हैं उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि देश भर के ग्रीन जोन से कई तरह की पाबंदियां हटाई जाएंगी।
वहीं ऑरेंज जोन में कुछ पाबंदियों के बीच शहर के लोगों को राहत देने पर विचार किया जा रहा है।
रेड जोन वाले क्षेत्रों में लॉकडाउन बढ़ाने के साथ ही पाबंदियां पूर्व की तरह की जारी रखे जाने की बातें हो रही है।
बता दें कि लॉकडाउन के पहले चरण में जहां पीएम मोदी ने “जान है तो जहान है” का मंत्र दिया था, वहीं दूसरे चरण में “जान भी जहान भी’ के मंत्र पर काम होगा। दूसरे चरण के दौरान ही ग्रीन और ऑरेंज जोन्स में गैरजरूरी सामानों की दुकानों को खोलने और ग्रामीण क्षेत्रों में कारोबारी व औद्योगिक गतिविधियों को कड़ी शर्तों के साथ इजाजत दे दी थी। अब केंद्र ने संकेत दिए हैं 4 मई से ग्रीन जोन्स में छूट का दायरा और बढ़ाया जा सकता है। हालांकि, लॉकडाउन के बाद भी मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग सामान्य जनजीवन का हिस्सा रहने वाले हैं।
छत्तीसगढ़ के अधिकतर जिले ग्रीन जोन में
देश में कुल 739 जिले हैं, जिनमें से 307 अब भी कोरोना से अछूते हैं। यानी 40 प्रतिशत से भी ज्यादा जिले ग्रीन जोन में हैं। छत्तीसगढ़ के अधिकतर जिले फिलहाल ग्रीन जोन में बने हुए हैं। वहीं जिन जिलों में कोरोना पॉजिटिव पाए गए वे भी तेजी से रिकवर होकर अपने घर जा चुके हैं। इनमें दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर व राजनांदगांव जिला शामिल है। कोरबा जिला बेशक रेड जोन में हैं लेकिन यहां के भी 26 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। केवल एक मरीज का इलाज चल रहा है। गुरुवार को सूरजपुर के तीन नए मरीज पॉजिटिव आए। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में कोई केस नहीं है।
ग्रीन जोन्स में खुल सकती हैं सभी दुकानें
ग्रीन जोन्स में 4 मई से मोबाइल फोन्स, इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिक, हार्डवेयर, रिपेयरिंग शॉप्स, कपड़ों की दुकानें, रेस्तरां, हेयर कटिंग सैलून जैसी सेवाओं को भी खोलने की इजाजत दी जा सकती है। हालांकि, इन दुकानों पर भीड़ लगाने की इजाजत नहीं होगी और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन करना होगा।
फैक्ट्रियों, कंस्ट्रक्शन, उद्योगों को भी छूट
ग्रीन जोन्स में 4 मई से सभी फैक्ट्रियों में फिर से काम शुरू करने की इजाजत दी जा सकती है। इसके अलावा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों को भी छूट दी जा सकती है। ईंट भट्टो को पहले ही छूट दी जा चुकी है। ग्रीन जिलों में निर्माण गतिविधियों पर लगा ब्रेक हट सकता है। कंस्ट्रक्शन का काम जोर पकड़ सकता है।
बसें, ऑटो, टैक्सी को भी दी जा सकती है इजाजत
ग्रीन जोन्स में ट्रांसपोर्ट को भी सीमित रूप से खोला जा सकता है। पश्चिम बंगाल में बसों और टैक्सियों को ग्रीन जोन्स के भीतर चलने की इजाजत दी जा सकती है। इंटर-स्टेट बस सर्विस बंद रहेगी। इसी तरह अन्य राज्यों में भी इस तरह की छूट मुमकिन है। हालांकि, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना जरूरी होगा।
वैवाहिक समारोह व धार्मिक आयोजनों को छूट नहीं
3 मई के बाद ग्रीन जोन्स में प्रतिबंधों के दायरे को सीमित जरूर किया जा सकता है लेकिन भीड़-भाड़ की इजाजत तब भी नहीं होगी। शादी समारोह, धार्मिक आयोजन, जुलूस जैसी भीड़भाड़ वाली गतिविधियों पर आगे भी रोक बरकरार रहेगी। इसके लिए स्थानीय प्रशासन को तय नियमों के तहत कडाई का पालन करना होगा।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100