फूड डिलीवरी बॉय को कस्टमर ने दिया सरप्राइज केक, वीडियो हुआ वायरल – Customer gives surprise cake to food delivery man in china- viral video | world – News in Hindi
डिलीवरी बॉय का वीडियो हुआ वायरल
घंटों काम करने वाले डिलीवरी बॉय के जन्मदिन को कस्टमर ने बनाया कुछ इस तरह से ख़ास, ऑर्डर किया केक, जिसे देख हो गया भावुक.
चीन के वुहान में डिलीवरी मैन को एक केक के लिए ऑर्डर दिया जब वह अपने ऑर्डर को लेने के लिए बेकरी की दुकान पर गया, तो वहां जाकर उसे पता चला कि वह केक उसी के लिए है. उसे इस बात पर यकीन नहीं हो रहा था कि वह केक उसके लिए है. बेकरी वाले से जब उसने पूछा क्या सच में यह केक किसी ने उसके लिए खरीदा है. दुकानदार के यह बताने पर कि यह केक सच में उसी के लिए खरीदा गया है तो उसकी आंखों में आंसू आ गए.
उसे दुकानदार की बातों पर विश्वास नहीं हो रहा था और वो बार-बार एक ही बात पूछे जा रहा था. बेकरी के बाहर लगे कैमरे में डिलीवरी मैन अपने आंसुओं को पोछते हुए सीढ़ियों पर बैठकर केक खाता दिख रहा है. जिस वीडियों सभी को भावुक कर दिया.यह वीडियो चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर शेयर किया गया था और इसके तुरंत बाद वायरल हो गया है. लोगों ने इस वीडियो को देख कई कमेंट्स किए हैं.
ये भी पढ़ें: चीनी वैज्ञानिक ने दी सरकार को चेतावनी- नहीं सुधरे तो फिर लौट आएगा कोरोना
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 1, 2020, 7:31 AM IST