देश दुनिया

COVID 19: Corona संक्रमण रोकने के लिए दिल्ली सरकार का नया प्लान, कंटेनमेंट जोन में अब ये होंगे नियम according to delhi governments new plan screening of all people in containment zone will be done 3 times in 14 days nodss | delhi-ncr – News in Hindi

COVID 19: Corona संक्रमण रोकने के लिए दिल्ली सरकार का नया प्लान, कंटेनमेंट जोन में अब ये होंगे नियम

कंटेनमेंट जोन में आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. सरकार खुद ऐसे इलाकों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए व्यवस्‍था सुनिश्‍चित करेगी. (सांकेतिक फोटो)

सरकार ने कहा है कि कंटेनमेंट (containment zone) जोन में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों का एक अलग डेटाबेस तैयार किया जाएगा और इन सभी के स्वास्‍थ्य की नियमित निगरानी की जाएगी.

न‌ई दिल्ली. राजधानी में बढ़ते कोरोना (Corona) संक्रमण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने नया प्लान तैयार किया है. इस प्लान के तहत अब कंटेनमेंट जोन में रहने वाले सभी लोगों की आने वाले 14 दिनों में तीन बार स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके साथ ही लॉकडाउन की व्यवस्‍था कंटेनमेंट जोन में सख्‍ती से लागू रहेगी और इस दौरान किसी का भी बाहर जाना या अंदर आना मना होगा. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने गुरुवार को एक आदेश जारी कर दिल्ली में जिस इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा वहां आने वाले 14 दिनों में सभी लोगों की तीन बार स्क्रीनिंग की जाएगी. स्क्रीनिंग का पहला दौर जोन घोषित होने के तीन दिन के अंदर किया जाएगा. गौरतलब है कि फिलहाल दिल्ली में 100 कंटेनमेंट जोन हैं

वरिष्ठ नागरिकों का बनेगा डेटाबेस
सरकार ने कहा है कि कंटेनमेंट जोन में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों का एक अलग डेटाबेस तैयार किया जाएगा और इन सभी के स्वास्‍थ्य की नियमित निगरानी की जाएगी. वहीं इन इलाकों में आयुष मंत्रालय की ओर से जारी की गई गाइडलाइंस का भी प्रचार किया जाएगा जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए लोगों को जागरुक किया जा सके. साथ ही आरोग्य सेतू एप के बारे में जानकारी देने के साथ ही लोगों को इसे इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा.

आवाजाही पर होगा प्रतिबंध
इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन में आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. सरकार खुद ऐसे इलाकों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए व्यवस्‍था सुनिश्‍चित करेगी. साथ ही यह कहा गया है कि यदि किसी कंटेनमेंट जोन की जनसंख्या दस हजार से ज्‍यादा है तो ऐसे इलाकों के लिए अगल से माइक्रो लेवल प्लान बनाया जाएगा और इसमें सरकार के स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर और सेफ्टी प्रोटोकॉल फॉलो करवाए जाएंगे.

दिल्ली में 76 नए मामले

दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 से संक्रमण के 76 नए मामले सामने आए हैं. गुरुवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से और 3 मौतें हुईं हैं. इसके कारण राष्ट्रीय राजधानी में अब कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3515 हो गई है. इनमें 2362 मामले सक्रिय हैं. दिल्ली में गुरुवार तक 1094 लोग इस वायरस को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना वायरस से गुरुवार तक दिल्ली में 59 मौतें हो चुकी हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है.

ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद में COVID-19 से पहली मौत, महिला को पेट दर्द की थी शिकायत

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 1, 2020, 7:37 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button