COVID 19: Corona संक्रमण रोकने के लिए दिल्ली सरकार का नया प्लान, कंटेनमेंट जोन में अब ये होंगे नियम according to delhi governments new plan screening of all people in containment zone will be done 3 times in 14 days nodss | delhi-ncr – News in Hindi
कंटेनमेंट जोन में आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. सरकार खुद ऐसे इलाकों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करेगी. (सांकेतिक फोटो)
सरकार ने कहा है कि कंटेनमेंट (containment zone) जोन में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों का एक अलग डेटाबेस तैयार किया जाएगा और इन सभी के स्वास्थ्य की नियमित निगरानी की जाएगी.
वरिष्ठ नागरिकों का बनेगा डेटाबेस
सरकार ने कहा है कि कंटेनमेंट जोन में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों का एक अलग डेटाबेस तैयार किया जाएगा और इन सभी के स्वास्थ्य की नियमित निगरानी की जाएगी. वहीं इन इलाकों में आयुष मंत्रालय की ओर से जारी की गई गाइडलाइंस का भी प्रचार किया जाएगा जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए लोगों को जागरुक किया जा सके. साथ ही आरोग्य सेतू एप के बारे में जानकारी देने के साथ ही लोगों को इसे इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा.
Screening of all residents living in containment zones to be carried out at least 3 times within 14 days of the issuance of the notification. #COVID19 tests to be done as per the protocol: Delhi Disaster Management Authority (DDMA), Delhi Government pic.twitter.com/7tWkQLyU0Z
— ANI (@ANI) April 30, 2020
आवाजाही पर होगा प्रतिबंध
इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन में आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. सरकार खुद ऐसे इलाकों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करेगी. साथ ही यह कहा गया है कि यदि किसी कंटेनमेंट जोन की जनसंख्या दस हजार से ज्यादा है तो ऐसे इलाकों के लिए अगल से माइक्रो लेवल प्लान बनाया जाएगा और इसमें सरकार के स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर और सेफ्टी प्रोटोकॉल फॉलो करवाए जाएंगे.
दिल्ली में 76 नए मामले
दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 से संक्रमण के 76 नए मामले सामने आए हैं. गुरुवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से और 3 मौतें हुईं हैं. इसके कारण राष्ट्रीय राजधानी में अब कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3515 हो गई है. इनमें 2362 मामले सक्रिय हैं. दिल्ली में गुरुवार तक 1094 लोग इस वायरस को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना वायरस से गुरुवार तक दिल्ली में 59 मौतें हो चुकी हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है.
ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद में COVID-19 से पहली मौत, महिला को पेट दर्द की थी शिकायत
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 1, 2020, 7:37 AM IST