चिदंबरम ने कहा- नीरव, चोकसी और माल्या से कर्ज की वसूली के लिए कदम उठाए RBI – Chidambaram said- RBI should take steps to recover debt from Nirav Choksi and Mallya | nation – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/chidambaram.jpg)
![चिदंबरम ने कहा- नीरव, चोकसी और माल्या से कर्ज की वसूली के लिए कदम उठाए RBI चिदंबरम ने कहा- नीरव, चोकसी और माल्या से कर्ज की वसूली के लिए कदम उठाए RBI](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/04/chidambaram.jpg?impolicy=website&width=459&height=306)
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram)
पी चिदंबरम (P. Chidambaram) ने कहा, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और विजय माल्या जैसे भगोड़ों से कर्ज की वसूली के लिए कदम उठाना चाहिए.
चिदंबरम ने ट्वीट किया, कर्ज़माफी या बट्टेखाते में डाले जाने पर बहस अव्यवहारिक है. इससे नीरव मोदी, मेहुल चौकसी और विजय माल्या जैसे लोग खुश होंगे. नियम इंसानों ने ही बनाए हैं. अगर कोई नियम बनाया जा सकता है, तो उसे खत्म भी किया जा सकता है. इस ऐतिहासिक गलती को दुरुस्त करने का एकमात्र रास्ता है कि रिजर्व बैंक सभी संबद्ध बैंकों को निर्देश दे कि वे अपने बही-खातों में लिखे ब्यौरे को पलटें और भगोड़ों से वसूल नहीं किए जा सके कर्ज़ को अपनी बही में बकाया कर्ज के तौर पर दिखाकर उनकी वसूली के लिए कदम उठाएं.
The debate on waiver or write-off is academic. People who are mighty pleased are Nirav Modi, Mehul Choksi and Vijay Mallya!
Rules are made by human beings. If a rule can be made, it can be unmade too. — P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) April 30, 2020
दरअसल, कांग्रेस का दावा है कि 24 अप्रैल को आरटीआई के जवाब में रिज़र्व बैंक ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए 50 सबसे बड़े बैंक घोटालेबाजों का 68,607 करोड़ रुपया माफ करने की बात स्वीकार की. इनमें भगोड़े कारोबारी चोकसी, नीरव मोदी और माल्या के नाम भी शामिल हैं.
कांग्रेस के इस दावे को लेकर पलटवार करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार रात कहा कि जानबूझ कर ऋण नहीं चुकाने वाले संप्रग सरकार की फोन बैंकिंग के लाभकारी हैं और मोदी सरकार उनसे बकाया वसूली के लिए उनके पीछे पड़ी है.
ये भी पढ़ें: सेंट्रल विस्टा पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, CJI ने कही यह बात
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 30, 2020, 1:47 PM IST