UP के सहकारी बैंकों की भर्तियों में अब नहीं होगी धांधली, IBPS को सौंपा गया जिम्मा | uttar-pradesh-government-recruitment-through-ibps-in-co-operative-banks | lucknow – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/Cooperative-bank.jpeg)
![UP के सहकारी बैंकों की भर्तियों में अब नहीं होगी धांधली, IBPS को सौंपा गया जिम्मा UP के सहकारी बैंकों की भर्तियों में अब नहीं होगी धांधली, IBPS को सौंपा गया जिम्मा](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/04/Cooperative-bank.jpeg?impolicy=website&width=459&height=306)
सहकारी बैंकों में अब आईबीपीएस भर्तियां करेगा.
सहकारी संस्थागत सेवामंडल की जगह अब बैंकों की भर्ती आईबीपीएस और दूसरी शीर्ष संस्थाओं में होने वाली भर्तियां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस करेगी.
एक ही जाति विशेष की भर्तियां हुई थीं
सेवामंडल ने 2015 में कोऑपरेटिव बैंक के लिए 53 सहायक प्रबंधकों की भर्तियां निकाली थीं. जांच में पाया गया कि भर्तियां ज्यादातर उन युवकों की हुईं, जो एक ही विधानसभा क्षेत्र और एक विशेष जाति के थे. वहीं सेवामंडल की ओर से हुई दूसरी भर्तियों में भी यही धांधली पाई गई. शिकायतें होने पर खुलासा हुआ कि पिछली सरकार में नेता और अफसरों ने अपने जान-पहचान वालों को नौकरी पर रखा. उत्तर प्रदेश सहकारी समिति अधिनियम में संशोधन करते हुए सीएम योगी ने सेवामंडल की ओर भर्तियां कराने पर रोक लगा दी थी.
बैंक के पूर्व एमडी हो चुके है निलंबितपूरे मामले की जांच के दौरान को ऑपरेटिव विभाग के एमडी रविकांत सिंह को निलंबित भी किया जा चुका है. उनपर आरोप था कि उन्होंने भर्ती विज्ञापन जारी होने के बाद भी नियम बदल दिए थे. यूपीसीबी इम्प्लॉइज एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद सगीर और पूर्व महामंत्री जय सिंह ने जुलाई 2015 में तत्कालीन कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. प्रभात कुमार से मिलकर बैंक के एमडी रविकांत सिंह के खिलाफ शिकायत दी थी. आरोप लगाया था कि सपा सरकार के दौरान नियमों को दरकिनार कर यूपीसीबी में 53 सहायक प्रबंधकों की भर्ती की गई थी. आरोप था कि अपने लोगों को भरने के लिए आरके सिंह ने विज्ञापन जारी होने के बाद आयु और योग्यता में बदलाव किया.
इतना ही नहीं, आरोप यह भी था कि हाईकोर्ट के आदेशों को दरकिनार कर उप्र सहकारी संस्थागत सेवामंडल ने न सिर्फ चयन सूची जारी की गई, बल्कि आरके सिंह ने 53 सहायक प्रबंधकों को नियुक्ति पत्र जारी कर उनकी जॉइनिंग भी करवा दी. शिकायत की तत्कालीन PCF के एमडी पीके उपाध्याय से जांच करवाने के बाद उनके निलंबन की संस्तुतियों के साथ रिपोर्ट मुख्य सचिव के जरिए सीएम को भेजी थी. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व MD रविकांत सिंह को निलंबित करते हुए उनके खिलाफ अनुशासनिक व विभागीय जांच की संस्तुति भी की थी.
ये भी पढ़ें-
लखनऊ में जमीन में हिस्से के लिए परिवार के 6 की हत्या, आरोपी ने किया सरेंडर
UP COVID-19 Update: अब तक 1651 कोरोना के एक्टिव केस, 39 मरीजों की मौत
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए लखनऊ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 30, 2020, 10:23 PM IST