4 CISF personnel deployed at Delhi airport and metro found COVID-19 positive nodakm | COVID-19 पॉजिटिव पाए गए दिल्ली एयरपोर्ट और मेट्रो में तैनात CISF के 4 जवान | delhi-ncr – News in Hindi
राहत की बात यह है कि चार में से एक की COVID-19 रिपोर्ट आज निगेटिव आई है. (फाइल फोटो)
कोरोना पॉजिटिव पाए गए 3 जवानों को झज्जर एम्स और एक जवान को दिलशाद गार्डन स्थिति राजीव गांधी सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
सूत्रों के अनुसार, बीते दिनों एयरपोर्ट पर तैनात एक जवान की अचानक तबियत खराब होने के बाद समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जवान में कोरोना वायरस से संक्रमित होने जैसे लक्षण देखने के बाद उसे झज्जर एम्स में भर्ती करा दिया गया था. 24 अप्रैल को इस जवान की पहली रिपोर्ट आई, जिसमें इस जवान को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. वहीं, इस मामले के ठीक कुछ दिनों बाद, दिल्ली एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के अन्य जवान में कोरोना वायरस के लक्षण दिखे. एहतियातन, उसे इलाज के लिए झज्जर एम्स में भर्ती कराया गया. इस जवान की पहली COVID-19 रिपोर्ट 29 अप्रैल को सामने आई. इस रिपोर्ट में इस जवान को कोरोना पॉजिटिव बताया गया था.
दस दिन से सीआईएसएफ के जवान को आ रहा था बुखार
एयरपोर्ट पर एक के बाद एक करके दो जवानों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अगला मामला दिल्ली मेट्रो से सामने आया. शुक्रवार को दिल्ली मेट्रो के दो जवानों को कोरोना संक्रमित पाया गया. यहां पहला मामला रिठाला स्थित सीआईएसएफ की बैरेक से सामने आया. जहां क्विक रिएक्शन टीम में तैनात एक जवान को करीब दस दिन पहले बुखार आना शुरू हुआ था. जिसके बाद, उसने समीप के एक डॉक्टर से परामर्श लिया था. वहीं, सीआईएसएफ ने एहतियातन इस जवान को आइसोलेट रूम में रख दिया था. जवान की हालत में किसी तरह का सुधार न दिखने पर उसे तीरथ राम हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां हुए COVID-19 टेस्ट में उसे आज शाम कोरोना पॉजिटिव गया. इस जवान को अब बेहतर इलाज के लिए झज्जर एम्स में भर्ती करा दिया है.COVID-19 पॉजिटिव पाए गए इस जवान में नहीं थे कोई लक्षण
सीआईएसएफ के जिस दूसरे जवान को कोरोना पॉजिटव पाया गया है, उसमें COVID-19 के कोई भी लक्षण नहीं पाए गए थे. दरअसल, यह जवान दिल्ली मेट्रो के इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन स्थिति सीआईएसएफ की डॉग यूनिट में तैनात था. गुरुवार को इस जवान ने चक्कर और उल्टी की शिकायत की थी. जिसके बाद, इस जवान को इजाल के लिए एलएनजेपी हॉस्पिटल इलाज के लिए ले जाया गया था. इजाल के दौरान, इस जवान के सभी टेस्ट कराए गए. 30 अप्रैल यानी आज आई इस जवान की रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हो गई. कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि के साथ, इस जवान को पहले एलएनजेपी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां जगह उपलब्ध न होने के चलते उसे दिलशाद गार्डन स्थिति राजीव गांधी सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
DMRC में तैनात 50 से ज्यादा जवानों को किया गया क्वारंटाइन
दिल्ली मेट्रो में तैनात 50 से ज्यादा जवानों को क्वारटाइन कर दिया गया है. इसमें करीब 27 जवानों सीआईएसएफ की रिठाला स्थिति बैरक से संबंधति है, जबकि बाकी जवान इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन में तैनात थे. सीआईएसएफ के अधिकारी, सघनता से यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि बीते दिनों ये जवान किन किन लोगों के संपर्क में आए थे. वहीं, यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है, कि इन जवानों तक कोरोना वायरस का संक्रमण कहां से पहुंचा.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 30, 2020, 10:09 PM IST