देश दुनिया

PM मोदी ने कोयला और खनन क्षेत्र को बढ़ावा देने और रोजगार के अवसर पर की बैठक | PM Modi holds a meeting to discuss ways to boost Coal and Mining sector | nation – News in Hindi

PM मोदी ने कोयला और खनन क्षेत्र को बढ़ावा देने और रोजगार के अवसर पर की बैठक

कोयला और खनन क्षेत्र को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए पीएम मोदी ने एक बैठक की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने खनिजों के उत्पादन में देश की आत्मनिर्भरता बेहतर बनाने तथा देश में ही उनके प्रसंस्करण पर विशेष जोर दिया.

नई दिल्‍ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi9) ने कोविड- 19 (COVID-19) प्रसार के बीच अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिये खान एवं कोयला क्षेत्र में संभावित आर्थिक सुधारों पर चर्चा के लिये बैठक की. इस दौरान अतिरिक्त कोल खंडों की नीलामी, नीलामी में वृहद भागीदारी और खनन की लागत कम करने पर चर्चा हुई.

प्रधानमंत्री मोदी ने खनिजों के उत्पादन में देश की आत्मनिर्भरता बेहतर बनाने तथा देश में ही उनके प्रसंस्करण पर विशेष जोर दिया. पारदर्शी और कुशल प्रक्रियाओं के माध्यम से बड़े पैमाने पर रोजगार उत्पन्न करने के लिए घरेलू स्रोतों से खनिज संसाधनों की आसान और प्रचुर उपलब्धता सुनिश्चित करने, निवेश और आधुनिक तकनीक पर भी चर्चा की गई.

अतिरिक्त ब्लॉकों की नीलामी, नीलामी में व्यापक भागीदारी को प्रोत्साहित करना, खनिज संसाधनों का उत्पादन बढ़ाना, खनन की लागत को कम करना और परिवहन की लागत को कम करना, व्यापार करने में आसानी को बढ़ाना, जबकि पर्यावरणीय रूप से सतत विकास के साथ कार्बन पदचिह्न को कम करना भी चर्चाओं का महत्वपूर्ण हिस्सा था.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 30, 2020, 10:26 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button