पचास लाख से पद्मनाभपुर चौकी थाने में होगा अपग्रेड

दुर्ग। शहर में तीन थानों के अलावा पद्मनाभपुर चौकी निगम क्षेत्र में स्थापित है। जिनमें इस क्षेत्र की बढ़ती हुई आबादी को देखते हुए पद्मनाभपुर चौकी की स्थापना अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा के कार्यकाल में की गई थी। अब 30 वर्षों में पद्मनाभपुर के आगे भी भौगोलिक क्षेत्र के विस्तार, आवासीय कालोनी निर्माण व जनसंख्या वृद्धि को देखते हुए जनता की वर्षों पुरानी मांग पर विधायक अरुण वोरा के द्वारा लगातार प्रयास किए जाने से चौकी अब थाने में अपग्रडे होने जा रही है।
लॉकडाउन के तहत मास्क व सेनेटाइजर उपलब्ध करवाते हुए चौकी प्रभारी वाईआर देवांगन व पुलिस स्टाफ द्वारा निभाई जा रही कोरोना योद्धा की भूमिका की सराहना करते हुए विधायक वोरा ने कहा कि डेढ़ लाख आबादी वाले क्षेत्र में वार्ड 39 से लेकर वार्ड 54 तक के कुल 15 वार्ड के साथ ही ग्राम धनोरा व हनोदा क्षेत्र में लगातार मॉनिटरिंग करते हुए बाहर से आने वालों की जानकारी एकत्र करने व लोगों से लॉक डाउन का पालन करवाने में चौकी का अहम योगदान है। क्षेत्र में जनसंख्या के बढ़ते दबाव के कारण चौकी को थाने में अपग्रेड करने की मांग स्वीकृत होने के बाद अब 50 लाख की लागत से सर्व सुविधायुक्त थाने का निर्माण हो सकेगा जिससे क्षेत्र में अपराध नियंत्रण में कमी आने के साथ लोग सुरक्षित महसूस करेंगे। चौकी में मास्क वितरण के दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेश शर्मा, प्रकाश गीते, राजकुमार साहू, अंशुल पांडेय मौजूद थे।