कोरोना वायरस: पश्चिम बंगाल में 11 मरीजों की जान गयी, अबतक राज्य में 33 लोगों की मौत | Corona virus 11 patients died in West Bengal 33 deaths in the state so far | nation – News in Hindi


राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल में अबतक कोविड-19 के 744 मामले सामने आये हैं.
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 37 नये मामले सामने आये हैं तथा 15 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी.
राज्य में अब तक सामने आए 744 केस
सिन्हा का कहना था कि बुधवार से 1905 नमूनों का इस वायरस को लेकर परीक्षण किया गया. अबतक 16,625 परीक्षण किये जा चुके हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल में अबतक कोविड-19 के 744 मामले सामने आये हैं. हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक यह आंकड़ा 758 है.
कोटा से लाए जा रहे छात्रवहीं पश्चिम बंगाल के गृह सचिव अल्पन बंदोपाध्याय ने गुरुवार को बताया कि राजस्थान के कोटा में फंसे पश्चिम बंगाल के 2,368 छात्रों को लाने के लिए राज्य सरकार ने 95 बसों की व्यवस्था की है. बंदोपाध्याय ने ट्विटर पर कहा कि सरकारी अधिकारी फंसे हुए छात्रों को लाने के लिए गए हैं और शुक्रवार को उनके बंगाल पहुंचने की उम्मीद है. बंदोपाध्याय ने ट्वीट किया, ‘‘पश्चिम बंगाल के 2,368 छात्रों को राज्य सरकार के अधिकारी 95 बसों में कोटा से वापस ला रहे हैं और कल तक उनके पहुंचने की उम्मीद है. ’’
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा था कि कोटा में फंसे छात्रों को लाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है और जल्द ही उनको राज्य लाने की यात्रा आरंभ होगी. उन्होंने कहा था, ‘‘मैं निजी तौर पर इस पर निगरानी रख रही हूं और सभी तक हर मुमकिन मदद पहुंचाने के लिए हम कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे . प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और कोटा में फंसे हुए पश्चिम बंगाल के सारे छात्र जल्द यात्रा शुरू करेंगे.’’
ये भी पढ़ें-
संक्रमण से उबर कर फिर से पढ़ाई में जुट गयी है देश की पहली कोविड-19 मरीज
कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से शुरू की फंसे लोगों को भेजने की तैयारी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 30, 2020, 8:28 PM IST