छॉलीवुड के सुपर स्टार अनुज शर्मा ने किया फिल्म रामानुज का मुहुर्त : विडियो
छॉलीवुड का मार्केट बहुत छोटा है,हर वर्ग को ध्यान में रख बनाना पड़ता है फिल्म-अनुज शर्मा
भिलाई। सिंग ब्रदर्स इंटरटेनमेंट हाउस के बेनर तले एवं फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक सिंह के निर्देशन में बनने वाली छत्तीसगढ़ी फिल्म रामानुज का गुरूवार को इंडियन काफी हाउस में विधिवत पूजा अर्चना के साथ मुहुर्त हुआ। इसके मुख्य अतिथि छॉलीवुड के सुपर स्टार अनुज शर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता फिल्म की प्रोडयूसर अमित सिंह ने की। वहीं विशेष अतिथि के रूप में छॉलीवुड की एक्ट्रेस विजेता मिश्रा एवं रीमा सिंह एवं छॉलीवुड के एक्टर गीतकार शमशीर सिवानी,अंशुल अवस्थी उपस्थित थे।
फिल्म के मुहुर्त के पश्चात फिल्म के नायक छॉलीवुड के सुपर स्टार अनुज शर्मा ने कहा कि आज फिल्म रामानुज का मुहुर्त हुआ है। इस फिल्म की लगभग पूरी शूटिंग भिलाई एवं दुर्ग क्षेत्र में ही होगा केवल गानों के लोकेशन के लिए ही बाहर जाना पडेगा। यह बड़े ही खुशी की बात है कि भिलाई से बनने वाली एक और फिल्म में मैँ अभिनय करने जा रहा हूं। भिलाई हमेशा छत्तीसगढी फिल्म के लिए बहुत ही अच्छा सेंटर रहा है। मैं पहली बार कैमरा फेस इसी भिलाई से ही किया हूं। यहां काम करना काफी कम्फर्ट होता है। भिलाई में बहुत अच्छे और ऊंचे दर्जे के आर्टिस्ट है। यहां थियेटर का बहुत ही अच्छा माहौल है। कोई भी छत्तीसगढ़ी फिल्म बिना भिलाई के कलाकारों के सहयोग बिना नही बन सकती। यह मिनी इंडिया है,ख्याति प्राप्त पदमविभूषण तीजन बाई, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाडी राजेश चौहान सहित नेल्सन जैसे मूर्तिकार इसी शहर में है। आज जिस रामानुज फिल्म का मुहुर्त हुआ इसकी शूटिंग शीघ्र ही शुरू होने वाली है और योजना है कि यह फिल्म इस साल के अंत तक दर्शको के बीच में आ जाये। इसके अलावा इस साल में मेरी और अन्य चार फिल्मे आने वाली है। सॉरी आईलवयू, रंगोबत्ती, राजा भैय्या एवं एक फिल्म उडिय़ा एवं छत्त्ीसगढी में बन रही है। छत्तीसगढी फिल्म इंडस्ट्रीज पूरी दुनिया के छोटे इण्डस्ट्रीज में से एक है। यहां मात्र 35 से 38 टॉकीजों के लिए फिल्म बनती है, जिसमें कई सिनेमाघरों में तो लगती ही नही है। छॉलीवुड का मार्केट बहुत छोटा है,हर वर्ग को ध्यान में रखकर फिल्म बनाना पड़ता है।
अनुज शर्मा ने आगे कहा कि पहले के छत्तीसगढी गाने मात्र 50 के आस पास ही इंटरनेट में मिलेगा लेकिन ये छत्तीसगढी फिल्मों की देन है कि आज करीब 50 हजार छत्तीसगढी गाने इंटरनेट पर उपलब्ध है, जिसका आनंद लोग उठा रहे है। इसमें यहां के म्यूजिककार सुनील सोनी का भी बहुत बडा हाथ है।
इस दौरान फिल्म के प्रोडसूयर अमित सिंह एवं डायरेक्टर अभिषेक सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि इस फिल्म की लागत लगभग 70 लाख है और इसके प्रमुख कलाकार सुपर स्टार अनुज शर्मा, रजनीश झांजी, अंशुल अवस्थी, अनिल शर्मा, विजेता मिश्रा, कौशल उपाध्याय, शमशीर सिवानी, संतोष निषाद उर्फ बोचकू एवं जागेश्वरी मेश्राम है। कथा पटकथा मुकेश का है और इसको अपने संगीत से सजाया है छत्तीसगढ के जाने माने म्यूजिकार सुनील सोनी ने।
इस अवसर पर फिल्म जय भोले मया मा डोले के नायक केवल वर्मा, संगीतकार सुनील सोनी, एसोसिएट डायरेक्टर कौशल उपाध्याय, किरण ताम्रकार, अनिरूद्ध ताम्रकार, लक्ष्मण राव इस फिल्म के अन्य कलाकारो के अलावा फिल्म दबंग दरोगा के कई कलाकार उपस्थित थे।