ग्लेनमार्क फार्मा को मिली COVID-19 मरीजों पर फैविपिराविर टैबलेट के क्लिनिकल ट्रायल की मंजूरी- Glenmark Pharma gets DCGI nod for clinical trials of Favipiravir tablets on COVID-19 patients | business – News in Hindi
ग्लेनामार्क को मिली Favipiravir टैबलेट के क्लिनिकल ट्रायल की मंजूरी
दवा बनाने वाली कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमित मरीजों पर फैविपिराविर गोलियों का परीक्षण करने की अनुमति मिल गयी है.
DCGI से ऐसी मंजूरी पाने वाली वह देश की पहली कंपनी
कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने इस दवा के लिए कच्चा माल (API) आंतरिक तौर पर तैयार किया है. इसका यौगिक (फॉर्मूलेशन) भी उसने ही विकसित किया है. कंपनी ने इसके मानवीय चिकित्सकीय परीक्षण की अनुमति मांगी थी. यह मंजूरी कोरोना वारयस से आंशिक तौर पर संक्रमित मरीजों पर परीक्षण के लिए मांगी गयी थी.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के बाद कब शुरू होगी हवाई टिकटों की बुकिंग! इतने दिन पहले बताएगी सरकारकंपनी ने कहा कि कोरोना वायरस के मरीजों पर दवा परीक्षण के लिए नियामकीय अनुमति पाने वाली वह देश की पहली कंपनी है. फैविपिराविर एक वायरल-रोधी दवा है. इंफ्लूएंजा वायरस के खिलाफ इस दवा ने सही प्रतिक्रिया दिखायी है. जापान में इंफ्लूएंजा वायरस के इलाज के लिए इस दवा के उपयोग की अनुमति है.
नियमों के अनुसार कंपनी आंशिक तौर पर कोरोना वायरस से संक्रमित चुनिंदा 150 मरीजों पर इसका परीक्षण करेगी. मरीज पर परीक्षण की अवधि 14 दिन से ज्यादा नहीं हो सकती. वहीं इसके पूरे अध्ययन की अवधि 28 दिन से ज्यादा नहीं हो सकती.पिछले कुछ महीनों में चीन, जापान और अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों पर इस तरह के कई प्रायोगिक परीक्षण किए गए हैं.
ये भी पढ़ें:- लॉकडाउन: 7 लाख लोग काम पर लौटे, 4 घंटे के ओवरटाइम का देना होगा डबल पैसा
कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33 हजार के पार
भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33050 हो गई है. इनमें 23651 एक्टिव केस हैं. कोरोना से अब तक 1074 लोगों की जान जा चुकी है और 8324 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में लगा आम आदमी को बड़ा झटका! महंगी हुई खाने की थाली, इन सब चीजों के बढ़े दाम
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 30, 2020, 1:34 PM IST