देश दुनिया

म्युचूअल फंड्स में पैसा लगाने वालों के लिए खबर! RBI के इस कदम से पैसा निकालने में मिलेगी मदद -Mutual Funds Investment in India RBI extends benefits under SLF-MF scheme to all banks | business – News in Hindi

म्युचूअल फंड्स में पैसा लगाने वालों के लिए खबर! RBI के इस कदम से पैसा निकालने में मिलेगी मदद

भारतीय रिज़र्व बैंक

RBI ने म्यूचुअल फंड्स के लिए Special Liquidity Facility शुरू करने का ऐलान किया है. इससे अब फंड हाउस अपने बॉन्ड्स या अन्य पेपर बैंकों के पास रखकर पैसा ले सकते है.

नई दिल्ली. म्यूचुअल फंड हाउस फ्रैंकलिन टेम्पलटन की ओर से स्कीम 6 डेट स्कीम बंद होने के बाद एमएफ स्कीम में पैसा लगाने वालों के लिए बड़ा संकट खड़ा हो गया. इन फंड हाउस पर बढ़ते रिडम्पेशन (म्यूचुअल फंड से पैसा निकालने को कहते है) को देखते हुए RBI ने म्यूचुअल फंड्स के लिए Special Liquidity Facility शुरू करने का ऐलान किया है. इससे अब फंड हाउस अपने बॉन्ड्स या अन्य पेपर बैंकों के पास रखकर पैसा ले सकते है. आपको बता दें कि भारतीय रिज़र्व बैंकों (RBI) ने म्यूचुअल फंड्स (Mutual Funds) के​ लिए 50,000 करोड़ रुपये के लिक्विडिटी लाइन का ऐलान किया है. RBI ने यह कदम फ्रेंक्लिन टेम्पलटेन द्वारा 6 डेट फंड्स को हाल ही में बंद करने के बाद उठाया है.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 30, 2020, 1:43 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button